क्रिकेट जगत में गेंदबाजी जितनी अहम है उतना ही जरूरी है मैदान पर फील्डर्स का प्रदर्शन। यही फील्डर्स कभी-कभी अपने शानदार खेल से पूरा मैच टीम के पक्ष में कर देते हैं। कहा भी जाता है कि अगर आपने कैच गंवाया तो समझो काफी हद तक मैच भी गंवाया। ऐसे में हमें इस तरह के कैच भी कई बार देखने को मिल जाते हैं, जिसे इतिहास सदा याद रखता है। तो आइए, आपको आज कुछ ऐसे ही बेहतरीन कैच की याद दिलाते हैं …

(दिलहारा फर्नांडो)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में माइकल क्लार्क ने गेंद को हवा में काफी ऊंचा उठा दिया। मगर दिलहारा फर्नांडो ने काफी दूरी तक उलटा दौड़ते हुए ये शानदार कैच लपक लिया। शुरुआत में तो खुद दिलहारा को यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने गेंद को लपक लिया है।

(विराट कोहली)

हाल ही में 16 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा शानदार कैच लपका था, जिसे शायद ही वो भूल सकें। हुआ यूं कि कोहली उस वक्त कवर्स क्षेत्र पर खड़े थे। आरपीएस के ओपनर राहुल त्रिपाठी ने पवन नेगी की बॉल पर उसी दिशा में तेज शॉट खेला, जिसे कोहती ने चीते की रफ्तार से पकड़ लिया। इसके लिए उन्हें ‘परफेक्ट कैच ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी मिला।

(किरन पोलार्ड)

सीपीएल-2015 में जमैका टालुवाज के खिलाफ बार्बाडोस ट्राइडेंट्स की ओर से खेलते हुए किरन पोलार्ड ने ये शानदार कैच लपका था। रॉबिन पीटरसन की गेंद पर जयवर्धने ने आगे बढ़कर डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन सिली प्वाइंट पर खड़े पोलार्ड ने बेहद नीची रहती इस गेंद को तुरंत पकड़ लिया।

(कुमार सांगाकारा)

पीसीएल में कराची किंग्स की ओर से खेल रहे विकेटकीपर कुमार सांगाकारा ने दूसरे क्वालिफायर मैच के तीसरे ओवर में बाईं ओर स्पाइडरमैन की तरह छलांग लगाते हुए ड्वेन स्मिथ का शानदार कैच लपका था।

(मोहम्मद कैफ)

2004 के इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 8 गेंदों में 10 रन की जरूरत थी। ऐसे में जहीर खान की गेंद पर शोएब मलिक ने छक्का लगाने की कोशिश की, मगर गेंद हवा में काफी ऊंची चली गई। नीचे मुरली कार्तिक और मोहम्मद कैफ कैच लपकने के लिए एकसाथ दौड़ लगाने लगे। तभी कार्तिक मैदान पर गिर पड़े और कैफ ने उनके ऊपर से छलांक लगाते हुए ये शानदार कैच लपक लिया।