केरल क्रिकेट लीग 2025 के 11वें मैच में त्रिशूर टाइटंस के बाएं हाथ के स्पिनर अजीनस के ने इतिहास रच दिया। अजीनस ने अपने टी20 डेब्यू मैच में ही हैट्रिक लेने और 5 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। खास यह है कि केरल क्रिकेट लीग के मौजूदा संस्करण में पहली बार किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली। अजीनस ने अपनी हैट्रिक पूरी करने में जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, उनमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी शामिल हैं।

KCL 2025: केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन का धमाल जारी, एक गेंद पर ठोक दिए 13 रन! देखें Video

अजीनस के ने 18वें ओवर में हैट्रिक पूरी की। उनके 18वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा। दूसरी गेंद पर उन्होंने संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया। उनकी जगह जेरिन पीएस बल्लेबाजी के लिए आए। वह ओवर की तीसरी गेंद पर आनंद कृष्णन को अपना कैच थमा बैठे। चौथी गेंद के लिए मोहम्मद आशिक क्रीज पर थे, लेकिन उन्होंने भी आनंद कृष्णन को अपना कैच थमाया। नीचे वीडियो में अजीनस को हैट्रिक लेते हुए देख सकते हैं।

संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 4 मैच की तीन पारियों में 74.33 के औसत और 187.39 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं। तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए त्रिशूर टाइटंस बनाम कोच्चि ब्लू टाइगर्स मैच में अजीनस ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए।

अजीनस की शानदार गेंदबाजी के बावजूद संजू सैमसन के भाई सैली सैमसन की अगुआई वाली कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिशूर टाइटंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। त्रिशूर टाइटंस की ओर से 19 साल के बॉलिग ऑलराउंडर अहमद इमरान ने 40 गेंद में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली।

अहमद इमरान के अलावा कप्तान सिजोमोन जोसेफ ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 गेंद में नाबाद 42 और विकेटकीपर अर्जुन एके ने 3 छक्के की मदद से 16 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए। अहमद इमरान, सिजोमोन जोसेफ और अर्जुन एके की पारियों के कारण संजू सैमसन की तूफानी पारी पर पानी फिर गया। संजू सैमसन ने 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 46 गेंद में 89 रन बनाए थे।