आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। वह पिछले एक साल से मैदान से दूर हैं। पीठ की सर्जरी कराने के बाद वह पहली मैदान पर दिखाई देंगे। सीरीज में उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। बुमराह पहले की तरह ही अपनी गेंद से कहर बरपा पाते हैं कि नहीं इसकी जानकारी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मिल जाएगी। इससे पहले नेट्स में गेंदबाजी करते हुए उनका एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है। इसमें बुमराह को पहले की तरह धारदार गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। बल्लेबाजों को उनकी गेंद खेलने में काफी दिक्कत आ रही है।
कुछ हफ्ते पहले भी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का वीडियो सामने आया था। हालांकि, उस वीडियो में कुछ साफ नहीं दिख रहा था, लेकिन बीसीसीआई ने जो ताजा वीडियो शेयर किया है उसमें जसप्रीत बुमराह को वही पुराने एक्शन में गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज को उन्होंने बेहतरीन यॉर्कर की। बल्लेबाज ने उस गेंद का किसी भी तरह सामना किया। इससे पहले उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज को बाउंसर मारा।
इस पल का हम सबको इंतजार था
बीसीसीआई ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “इस पल का हम सबको इंतजार था। जसप्रीत बुमराह अपने चिर परिचित अंदाज में दिख रहे हैं।” जसप्रीत बुमराह की वापसी निश्चित रूप से टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है। खास करके तब जब भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप होना है। हालांकि, यह बात ध्यान मे रखनी होगी कि बुमराह की पीठ दूसरी बार चोटिल हुई थी। उनको बड़ा संभालकर इस्तेमाल करना होगा। उनके वर्कलोड का ध्यान रखना होगा।
आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
जसप्रित बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान।
भारत के 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टैक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग।