Palash Muchhal propose Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन इससे पहले उनका एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पलाश भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं। पलाश ने उन्हें डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रपोज किया था जहां महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।
पलाश ने मंधाना को शादी के लिए घुटनों पर बैठकर किया था प्रपोज
पलाश के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि वो स्मृति की आंख पर पट्टी बांधकर उन्हें पिच के बीच में ले जाते हैं और उन्हें अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज करते हैं। इस वीडियो में पलाश घुटनों पर बैठकर मंधाना को प्रपोज करते हैं और वो उन्हें शादी के लिए हां कह देती हैं।
स्मृति के हां कहते ही पलाश उन्हें लगे लगा लेते हैं और दोनों इस मौके को खास तरीके सेलीब्रेट करते हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि पलाश की बहन पलक मुच्छल भी वहां मौजूद हैं और वो इस खास मौके पर दोनों के साथ खुशियां मनाती नजर आती हैं। इसके अलावा पलाश के कुछ अन्य दोस्त भी डांस करके इस मौके को सेलीब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं।
स्मृति और पलाश रविवार, 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को इस स्टार जोड़ी को एक बधाई पत्र लिखकर शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा स्मृति ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को एक मजेदार रील के जरिए यह खबर दी, जिसमें उनकी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव के साथ और भी लोग थे। बाएं हाथ की ओपनर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर शेयर किए गए वीडियो में अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई।
