टी20 वर्ल्ड कप 2026 की चैंपियन वेस्टइंडीज के हीरो ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने मैक्स60 कैरेबियन लीग के मैच के दौरान विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने के बाद आपा खो दिया। पवेलियन लौटते समय उन्होंने अपने बल्ले से हेलमेट को गेंद की तरह मारा। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में ऑलराउंडर को हेलमेट को बल्ले से पूरी ताकत लगाकर मारते देखा जा सकता है।

बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर ब्रैथवेट पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट दिए जाने से नाखुश थे। आयरलैंड और ग्रैंड केमैन जगुआर के तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी और गेंद ब्रैथवेट के कंधे से टकराने के बाद स्टंप के पीछे बेन डंक के पास गई और कीपर ने आसान कैच लपका।

ब्रैथवेट के ग्लव्स पर लगकर विकेटकीपर के पास गई गेंद

अंपायर को लगा कि गेंद ब्रैथवेट के ग्लव्स पर लगकर विकेटकीपर के पास गई, ऐसे में उन्हें आउट दिया।। इस फैसले ब्रैथवेट खुश नहीं थे। डगआउट के करीब पहुंचने पर ​ब्रैथवेट ने बल्ले से हेलमेट को मारा। उन्हें ऐसा करते देख वहां मौजूद सपोर्ट स्टाफ को एक तरफ हटना पड़ा। इस बीच, ब्रैथवेट के आउट होने से न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स पर कोई असर नहीं पड़ा।

स्ट्राइकर्स को फाइनल में मिली हार

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने निर्धारित दस ओवर में 104 रन बनाकर ग्रैंड केमैन जगुआर को 8 रन से हराया। स्ट्राइकर्स को फाइनल में कैरेबियन टाइगर्स से 56 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 69 रन ही बना पाई। कप्तान थिसारा परेरा ने 11 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए, लेकिन टाइगर्स ने गेंद से भी कमाल दिखाया। श्रीलंका के रिटायर्ड क्रिकेटर सुरंगा लकमल ने 1.1 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए।