Vijay Hazare Trophy 2023: तमिलनाडु की टीम ने बाबा इंद्रजीत के नाबाद शतक और स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर के नाबाद अर्धशतक के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिनेश कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु की टीम ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली जबकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम खिताब जीतने की होड़ से बाहर हो गई। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन पूरी टीम 48.3 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद तमिलनाडु ने 43.2 ओवर में 3 विकेट पर 229 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

विजय शंकर और बाबा इंद्रजीत की शानदार बल्लेबाजी

इस मुकाबले में तमिलनाडु को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य मिला था जो ज्यादा बड़ा नहीं था। इस टीम के लिए पारी की शुरुआत बाबा अपराजित और एन जगदीशन ने की थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई और फिर जगदीशन 27 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरा विकेट 100 रन के स्कोर पर गिरा और फिर बाबा अपराजित 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम का तीसरा विकेट निधीश राजगोपाल के रूप में गिरा जिन्होंने सिर्फ एक रन बनाए।

तमिलनाडु के तीन विकेट 103 रन के स्कोर पर गिर गए, लेकिन इसके बाद बाबा इंद्रजीत और विजय शंकर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 126 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। विजय शंकर इस मैच में काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए और 58 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली जबकि बाबा इंद्रजीत ने 98 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 11 चौके जड़े।

साई किशोर और वरुण चक्रवर्ती ने लिए 3-3 विकेट

मुंबई के खिलाफ इस मैच में तमिलनाडु की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और टीम के सबसे सफल गेंदबाज साई किशोर और वरुण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने 3-3 विकेट हासिल किए। मुंबई की तरफ से इस मैच में सबसे बड़ी पारी प्रसाद पवार ने खेली और उन्होंने 59 रन बनाए जबकि शिवम दूबे ने 45 रन का योगदान दिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला इस मैच में नहीं चला और उन्होंने सिर्फ एक रन बनाए।