तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनाम करके दिखाया। इस खिलाड़ी ने राजस्थान के खिलाफ प्री- क्वार्टर फाइनल मैच में एक ओवर में छह चौके लगाए। इस खिलाडी को आईपीएल ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा और इस खिलाड़ी ने बल्ले से सभी को जवाब दे दिया।

जगदीशन ने दूसरे ओवर लगाए 6 चौके

जगदीशन ने तुषार रहेजा के साथ ओपनिंग की और दूसरे ओवर में यह कमाल किया। अमन शेखावत ने अपने पहली गेंद वाइड डाली जिसपर जगदीशन ने कट करके चौका लगाया। दूसरी गेंद पर उन्होंने पॉइंट पर चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर उन्होंने थर्ड मैन पर तीसरा चौका लगाया। इसके बाद चौथी गेंद पर स्क्वायर कट करके चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर पुल करके पांचवीं बाउंड्री लगाई। ओवर का अंत उन्होंने फाइन लेग पर चौके के साथ किया।

एक ओवर में आए 29 रन

इस ओवर में शेखावत ने 29 रन दिए और तमिलनाडु का जबरदस्त शुरुआत मिली। जगदीशन ने 52 गेंदों पर 65 रन बनाए। उनके अलावा विजय शंकर ने 49 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल था। बाबा इंद्रजीत ने 55 गेंदों में 37 रन बनाए। उनकी इस पारी में एक चौका शामिल था। हालांकि इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका। टीम 47.1 ओवर में 248 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान ने बृहस्पतिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार तमिलनाडु पर जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। तोमर ने कोटाम्बी स्टेडियम में 125 गेंद में 111 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान महिपाल लोमरोर (49 गेंद में 60 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 160 रन की भागीदारी निभायी। इसके बावजूद राजस्थान की टीम 47.3 ओवर में 267 रन पर सिमट गई।

तमिलनाडु और भारत के रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को परेशान करते हुए पांच विकेट झटके लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए सिर्फ उनका ही प्रदर्शन काफी नहीं था।