विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने रविवार (12 जनवरी) को वडोदरा के मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड में राजस्थान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लगातार चौथा शतक जड़ा। 292 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यश राठौड़ और ध्रुव शौरी के बीच 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद 33 वर्षीय नायर ने तीसरे नंबर पर आए। नायर ने इसके बाद शौरी के साथ साझेदारी की। शौरी ने 114 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज नायर ने लगातार चौथी पारी में केवल 77 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना चौथा शतक पूरा किया, जिससे वह लिस्ट ए क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे भारतीय और कुल मिलाकर पांचवें बल्लेबाज बन गए। विदर्भ ने टूर्नामेंट के ग्रुप डी में सभी मैच जीतकर नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया।
नायर के नाम हुआ लिस्ट ए विश्व रिकॉर्ड
मिजोरम के खिलाफ अंतिम लीग मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। लीग चरण में बल्ले से अपने पिछले चार मैचों में नायर ने दो बार आउट होने के बीच में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया लिस्ट ए विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान नायर के स्कोर क्रमशः नाबाद 112, नाबाद 111, नाबाद 163 और नाबाद 44 रहे, जो उन्होंने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ के खिलाफ बनाए।
कुमार संगकारा और अल्विरो पीटरसन ने जड़े हैं 4-4 शतक
देवदत्त पडिक्कल 2020-21 और एन जगदीसन 2022-23 के बाद करुण नायर लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। जगदीसन ने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लगातार पांच शतकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है। केवल कुमार संगकारा (4) और अलविरो पीटरसन (4) ने लगातार चार लिस्ट ए शतकों की उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
लगातार सर्वाधिक लिस्ट ए शतक
5 – एन जगदीसन (2022-23)
4*- करुण नायर (2024-25)
4- देवदत्त पडिक्कल (2020-21)
4- कुमार संगकारा (2014-15)
4 – अल्विरो पीटरसन (2015-16)