आईपीएल के अगली सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के युवा गेंदबाज अर्पित गुलेरिया को रिलीज किया था, लेकिन लगता है कि अब फ्रेंचाइजी अपने इस फैसले पर जरूर पछतावा कर रही होगी, क्योंकि अर्पित गुलेरिया ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसी गेंदबाजी की है कि बड़े से बड़ा दिग्गज हैरान है।
एक ही ओवर में चटकाए 4 विकेट
अर्पित ने हिमाचल के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ मैच में 8 विकेट चटका डाले। इसमें से 4 विकेट तो उन्होंने 1 ही ओवर में लिए। हालांकि अर्पित का यह खतरनाक बॉलिंग स्पैल उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया और गुजरात ने यह मैच 8 रन से जीत लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल को 328 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन हिमाचल की टीम 49.5 ओवर में 319 रन पर ऑल आउट हो गई।
लिस्ट ए क्रिकेट में रचा इतिहास
हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अर्पित गुलेरिया ने एक पारी में 8 विकेट लेकर लिस्ट एक क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। गुलेरिया लिस्ट ए क्रिकेट की एक पारी में आठ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले शाहबाज नदीम और राहुल संघवी ने 8 विकेट लिए थे।
लखनऊ ने हाल ही में कर दिया था रिलीज
बता दें कि अर्पित गुलेरिया को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। उन्हें आईपीएल 2023 के बीच सीजन में घायल मयंक यादव का रिप्लेसमेंट बनाकर टीम में लाया गया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्पित अभी तक आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद यह माना जा रहा है कि उन्हें मिनी ऑक्शन में खरीदने के लिए होड़ लग सकती है और वह मोटी रकम में बिक भी सकते हैं।