Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में रविवार 13 नवंबर को सौराष्ट्र ने 26 साल के समर्थ व्यास के दोहरे शतक की मदद से मणिपुर को 282 रन से करारी शिकस्त दी। यह इस सीजन टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत है। सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज समर्थ व्यास भी इस सीजन दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा बंगाल और राजस्थान की टीमों भी इतिहास रचे।

समर्थ व्यास (Samarth Vyas) ने अपने लिस्ट ए करियर की 29वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की। समर्थ व्यास विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के इतिहास में दोहरा शतक लगाने पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले पृथ्वी शॉ (2021), यशस्वी जायसवाल (2019), संजू सैमसन (2019) और करणवीर कौशल (2018) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

ग्रुप-ए के इस मैच में मणिपुर में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हालांकि, सौराष्ट्र के बल्लेबाजों के सामने उसके गेंदबाजों की एक नहीं चली। समर्थ व्यास ने 131 गेंद पर 200 रन बनाए। उनके अलावा हार्विक देसाई ने 107 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। समर्थ व्यास ने 9 छक्के और 20 चौके लगाए, जबकि देसाई के बल्ले से 2 छक्के और 9 चौके निकले।

सौराष्ट्र ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

समर्थ और हार्विक की पारियों के दम पर सौराष्ट्र ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह विजय हजारे ट्रॉफी में नया रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड गुजरात के नाम पर था जिसने पिछले सत्र में छह विकेट पर 363 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम धर्मेंद्र सिंह जडेजा की शानदार गेंदबाजी (10 रन पर 7 विकेट) के सामने 115 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 40 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। ग्रुप ए के अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश में हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट और त्रिपुरा ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।

ग्रुप बी: शिखर धवन, यश ढुल और हिम्मत सिंह के पचासों के दम से दिल्ली ने मेघालय को हराया

अनुभवी शिखर धवन, हिम्मत सिंह और युवा यश ढुल की अर्धशतकीय पारियों से दिल्ली ने मेघालय को आठ विकेट से हराकर ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत हासिल की। दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान, शिवांग वशिष्ठ और नीतीश राणा ने दो-दो विकेट लेकर मेघालय को 50 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन पर रोक दिया। मेघालय के लिए पुनीत बिष्ठ ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। पुनीत बिष्ठ ने 80 गेंद की पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े। दिल्ली ने 32.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

शिखर धवन ने 42 गेंद की पारी में 52 रन बनाए, जबकि हिम्मत सिंह ने 88 गेंद में 85 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए ढुल ने 64 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले धवन को यहां बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास मिला। वह एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। ग्रुप बी के अन्य मैचों में कर्नाटक ने विदर्भ को 66 रन, जबकि राजस्थान ने सिक्किम को 7 विकेट से हराया। झारखंड ने असम को आठ विकेट से मात दी।

राजस्थान ने हासिल की तीसरी सबसे बड़ी जीत

राहुल चाहर और रवि बिश्नोई की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर सिक्किम की टीम 42 ओवर में 110 रन पर ही ढेर हो गई। राहुल चाहर ने 24 रन देकर 5 और रवि बिश्नोई ने 34 रन देकर 4 विकेट विकेट झटके। इसके बाद अभिजीत तोमर के अर्धशतक की धुआंधार पारी के दम पर राजस्थान ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसने 194 गेंदें शेष रहते मैच जीता। यह इस सीजन की तीसरी सबसे बड़ी जीत (गेंदें शेष रहने के लिहाज से) है। अभिजीत ने 50 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए।

ग्रुप सी: एन जगदीशन का शतक, तमिलनाडु की आंध्र प्रदेश के खिलाफ आसान जीत

विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन की 112 गेंदों पर 114 रन की पारी की मदद से तमिलनाडु ने ग्रुप सी के मैच में आंध्र प्रदेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और आंध्र को 205 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद जगदीशन ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली। उनके अलावा बी साई सुदर्शन ने 73 रन बनाए जिससे तमिलनाडु ने 32.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया।

आंध्र एक समय एक विकेट पर 143 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था। इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाए। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेडी ने 85 और कप्तान केएस भरत ने 51 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए आर सिलाबरासन ने 3, जबकि साईं किशोर और संजय यादव ने 2-2 विकेट लिए। इस ग्रुप में केरल, हरियाणा और गोवा ने भी जीत दर्ज की। केरल ने अरुणाचल प्रदेश को नौ विकेट, हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को वीजेडी विधि से 35 रन, और गोवा ने बिहार को 88 रन से हराया। शनिवार को ग्रुप C के सभी मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे।

ग्रुप डी: विवरांत शर्मा के हरफनमौला खेल से जम्मू ने बड़ौदा को हराया; पंजाब और ओडिशा भी जीते

जम्मू कश्मीर ने युवा विवरांत शर्मा के हरफनमौला खेल के दम पर बारिश से प्रभावित मैच में बड़ौदा को 94 रन से शिकस्त दी। ग्रुप डी के इस मैच में जम्मू कश्मीर ने बांद्रा कुर्ला परिसर में 49 ओवर में 6 विकेट पर 282 रन बनाए। इसके बाद बड़ौदा को 43.2 ओवर में 188 रन पर आउट कर दिया। विवरांत ने पारी का आगाज करते हुए 87 गेंदों में 64 बनाने के बाद अपनी वामहस्त स्पिन से 4 विकेट चटकाए। आउटफील्ड गीली होने के कारण इस मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था।

विवरांत ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। अब्दुल समद और फजल राशिद ने भी तेज अर्धशतक लगाए। समद ने 52 गेंद में 64 और राशिद ने 52 गेंद में 55 रन बनाए। विवरांत ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए। आदिब मुश्ताक (33 रन पर 3 विकेट), साहिल लोत्रा (28 रन पर दो विकेट) और युद्धवीर सिंह चरक (54 रन पर एक विकेट) ने भी बड़ौदा के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में अहम भूमिका निभाई।

बड़ौदा के लिए अंबाती रायुडु शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 63 गेंद में 49 रन बनाए। डीवाई पाटिल खेल परिसर में खेले गए ग्रुप डी के अन्य मैच में मंदीप सिंह की 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी के पंजाब ने उत्तराखंड के खिलाफ 26 गेंद बाकी रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर उत्तराखंड की टी 49.1 ओवर में 255 रन पर आउट हो गई।

पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते समय 6.1 ओवर में 21 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान मंदीप ने अमन मल्होत्रा (46) और सानवीर सिंह (नाबाद 84) के साथ शतकीय साझेदारियां कीं और टीम को जीत दिलाई। वानखेड़े स्टेडियम में, तरानी सा के 5 विकेट और राजेश धूपर (79) तथा कप्तान अभिषेक राउत (64) के पचासे की मदद से ओडिशा ने नगालैंड को 135 रनों से हराया।

ग्रुप ई: शुभम रोहिल्ला, रवि चौहान के शतकों से सेना ने मुंबई को 8 विकेट से हराया

शुभम रोहिल्ला और रवि चौहान के बीच पहले विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की मदद से सेना ने मुंबई को 8 विकेट से हराया। ग्रुप ई के इस मैच में सेना ने जीत के लिए मिले 265 रन के लक्ष्य को 45.3 ओवर में हासिल किया। मुंबई ने बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 122 गेंद में 13 चौके की मदद से खेली गई 104 रन की पारी के दम पर नौ विकेट पर 264 रन बनाए। टीम के लिए शम्स मुलानी ने 58 गेंद में 48 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 67 गेंद में 43 रन का योगदान दिया।

मुंबई ने शुरुआती 7 ओवर में पृथ्वी शॉ (5) और हार्दिक तामोरे (1 रन) के विकेट गंवा दिए। जायसवाल ने इसके बाद कप्तान रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। उन्होंने मुलानी के साथ छठे विकेट लिए 47 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। आखिरी ओवरों में तनुष कोटियान की 16 गेंद में 26 रन की आक्रामक पारी से टीम का स्कोर 264 रन तक पहुंच सका।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज रोहिल्ला और दाएं हाथ के बल्लेबाज रवि चौहान ने सेना को स्वप्निल शुरुआत दिलाई। रोहिल्ला इस दौरान ज्यादा आक्रामक रहे। रोहिल्ला ने 119 गेंद की पारी में चार छक्के और 15 चौके जड़े। चौहान ने 120 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। इस साझेदारी को अमन खान ने चौहान को आउट कर तोड़ा, जबकि रोस्टन डायस ने रोहिल्ला की पारी का अंत किया।

इन दोनों के आउट होने के बाद राहुल सिंह गहलोत (नाबाद 19) और अमित पछारा (नाबाद पांच रन) ने लक्ष्य हासिल कर जीत की औपचारिकता पूरी की। ग्रुप के अन्य मैच में बंगाल ने मिजोरम को 9 विकेट, रेलवे ने पुडुचेरी को 3 विकेट से हराया।

बंगाल ने हासिल की सीजन की सबसे बड़ी जीत

बंगाल ने मिजोरम की पारी को 57 रन पर समेटने के बाद महज 6.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह इस सीजन की सबसे बड़ी जीत (गेंदें शेष रहने के लिहाज से) है। पुडुचेरी ने पारस डोगरा की 102 रन के दम पर नौ विकेट विकेट पर 289 रन बनाए, लेकिन सलामी बल्लेबाजी शिवम चौधरी की 115 रन की पारी के दम पर रेलवे ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।