सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स ने 43 साल की उम्र में अपने पसंदीदा ग्रासकोर्ट पर बर्मिंघम क्लासिक में अप्रत्याशित जीत दर्ज की। वीनस ने 31 साल की कैमिली जियोर्जी को पहले दौर में तीन घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 7-6, 4-6, 7-6 से हराया। उधर 18 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन 66 साल की मार्टिना नवरातिलोवा ने कैंसर पर विजय पा ली है। नवरातिलोवा ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ साझा की।
वर्तमान में वीनस विलियम्स महिला टेनिस विश्व रैंकिंग में 697वें और कैमिली जियोर्जी 48वें नंबर पर मौजूद हैं। इस साल के पहले सप्ताह में आकलैंड में हैमस्ट्रिंग में लगी चोट के कारण वीनस छह महीने तक टेनिस से दूर थीं। वापसी करने के बाद वह नीदरलैंड में लिबेमा ओपन के पहले दौर में 17 साल की सेलाइन नाएफ से हार गईं थीं।
वीनस विलियम्स ने मैच जीतने के बाद कहा कि वह जियोर्गी के खिलाफ अनिश्चित थीं। ऐसे कई मौके आए जब मैंने सोचा कि यह मैच खत्म हो गया है, तो वह कहीं से भी एक शॉट मार देती। उसने मुझे बेहतर करने के लिए मजबूर किया और यह मेरे लिए बहुत अच्छा रहा।
पांच बार की विम्बलडन चैंपियन हैं वीनस विलियम्स
कैलिफोर्निया में 17 जून 1980 को जन्मीं वीनस विलियम्स पांच बार की विम्बलडन चैंपियन हैं। वह दो बार यूएस ओपन भी जीत चुकी हैं। साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में उन्होंने रूस की एलेना दिमेंतिवा को 6–2, 6–4 से हराकर वुमन्स सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीता था।
नौ बार की विम्बलडन चैंपियन हैं मार्टिना नवरातिलोवा
महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने कहा है कि अब वह कैंसर से मुक्त हो गईं हैं। टेनिस की हाल आफ फेम रहीं मार्टिना नवरातिलोवा ने सोमवार 19 जून 2023 को ट्विटर पर लिखा कि मेमोरियल स्लोएन केटरिंग कैंसर सेंटर पर पूरे दिन जांच के बाद उन्हें यह पता चला है। मार्टिना नवरातिलोवा 2006 में संन्यास लेने से पहले तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो बार फ्रेंच ओपन, 9 बार विम्बलडन और चार बार यूएस ओपन जीत चुकी थीं।
मार्टिना नवरातिलोवा ने लिखा, ‘सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ को धन्यवाद। क्या राहत की बात है।’ मार्टिना नवरातिलोवा ने जनवरी में कहा था कि उन्हें गले और स्तन का कैंसर है और वह जल्द ही इलाज शुरू कराएंगी। मार्टिना नवरातिलोवा को 2010 में भी ‘नॉन इनवेसिव’ स्तन कैंसर का पता चला था। तब मार्टिना नवरातिलोवा ने सर्जरी कराई थी।