भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वेंकटेश प्रसाद ने हाल ही में X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विश्व कप के कार्यक्रम और टिकट प्रक्रिया से बेहतर तरीके से निपट सकता था।

वेंकटेश प्रसाद ने इसके बाद एशिया कप में सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने पर भी एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) को आड़े हाथों लिया। हालांकि, वेंकटेश प्रसाद ने बाद में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी।

इस पर फैक्ट-चेकर और ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर ने लिखा, ‘भाजपा सांसद के बयान (ANI पर संभावना है?) का इंतजार किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जाएगा कि वीडियो भ्रामक है।’ ऐसे ट्वीट पर वेंकटेश प्रसाद ने मोहम्मद जुबैर को आड़े हाथों लिया।

वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘हाहा.. यह एक ऐसे व्यक्ति का कहना है जो लगातार नफरत फैलाता है। जिसने अपने एजेंडे के लिए कई लोगों की जान खतरे में डाल दी। आप फैक्ट-चेकर के नाम पर भेष बदलने वाले हो। यह बिल्कुल ऐसा है जैसे कोई आतंकवादी शांति की बात करे। पोस्ट करें क्योंकि आपको जीवित रहने के लिए पैसे की जरुरत है और अपनी वेबसाइट के लिए दान मांगें, लोगों को बेवकूफ बनाकर गुजारा करने में कोई शर्म नहीं है।’

वेंकटेश ने इसके बाद @BefittingFacts हैंडल से की गई पोस्ट पर फिल्म निर्माता और लेखक विनोद कापड़ी को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, विनोद कापड़ी ने वेंकटेश प्रसाद की पोस्ट पर लिखा, एक मुसलमान को आंतकीवादी बोलना कितना हो गया है ना? इतना गिर कर क्या हासिल होगा वेंकटेश प्रसाद?

पूर्व तेज गेंदबाज ने विनोद कापड़ी को जमकर लताड़ा

इसके बाद वेंकटेश ने @BefittingFacts की पोस्ट पर विनोद कापड़ी को जमकर लताड़ा। @BefittingFacts की पोस्ट में विनोद कापड़ी द्वारा 26 नवंबर 2015 को किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया था। उस ट्वीट में विनोद कापड़ी ने लिखा था, ‘कई मदरसे सेक्स हेवन हैं। ये बात मुझे मेरे मुस्लिम दोस्तों ने बताई। सूक्ष्मता से जांच की जरुरत है।’

वेंकटेश ने लिखा, ‘कापड़ी इतना स्पिन करके क्या फायदा है। अनैलजी समझते हो, पत्रकारिता जो करते हो, कि बिलकुल ही वजूद बेच बैठे हो। मैं बड़े रन अप से स्पिन ही करता था, तो तुम्हारा ये स्पिन तो नहीं चलने वाला।’

एक अन्य पोस्ट में वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘मुसलमान भाइयों पर ऐसे गलत आरोप लगाते हुए शर्म नहीं आती विनोद कापड़ी। मुसलमानों और उनके पूजा स्थल को अपमानित करना। कितना आसान है अनुमान लगाकर आरोप लगाना। आप जो करते हैं वह पत्रकारिता नहीं है। प्रार्थना है कि सुधार लाओगे अपनी सोच में।’

बता दें कि वेंकटेश प्रसाद ने X पर अपने विचार रखते हुए शनिवार 9 सितंबर 2023 को कई पीस्ट के जरिए बीसीसीआई की आलोचना की थी। उनकी एक पोस्ट ने सभी का ध्यान खींचा। उस पोस्ट में लिखा था, ‘कोई भ्रष्ट, अहंकारी व्यक्ति किसी गैर भ्रष्ट संगठन की मेहनत को खत्म करने और पूरे संगठन की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए काफी होता है। इसका प्रभाव सिर्फ सूक्ष्म नहीं, बल्कि व्यापक स्तर पर होता है। यह हर क्षेत्र में सच है, फिर चाहे वह राजनीति हो, खेल हो, पत्रकारिता हो या कारपोरेट हो।’