आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। 16 दिसंबर को इस नीलामी का आयोजन किया गया था और इस टीम में शामिल होने के 3 दिन बाद ही उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए मध्य प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया।
रजत पाटीदार को टीम में नहीं मिली जगह
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए वेंकटेश अय्यर को टीम का कप्तान रजत पाटीदार की जगह बनाया। इससे पहले रजत पाटीदार को हर प्रारूप के लिए मध्य प्रदेश का कप्तान बनाया गया था। यही नहीं रजत पाटीदार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए टीम में भी जगह नहीं दी गई। ये साफ नहीं है कि क्या किसी फिटनेस समस्या के कारण मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पाटीदार को आराम दिया और कप्तानी अय्यर को सौंपी।
यशस्वी, पंत, रिंकू को नहीं चुना, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पूर्व बैटर ने किया भारतीय टीम का चयन
हाल ही में घुटने की चोट से उबरने के बाद रजत पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मध्य प्रदेश टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया साथ ही इस साल की शुरुआत में पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला आईपीएल खिताब भी दिलाया था। इस स्टार बल्लेबाज ने 2024-25 सीज़न में मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंचाया था, इसलिए पाटीदार को टीम में न चुने जाने से काफी हैरानी हुई।
मध्य प्रदेश की 16-सदस्यीय टीम में सभी डिपार्टमेंट में अनुभवी और टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। हिमांशु मंत्री विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे जबकि यश दुबे और शुभम शर्मा जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज बैटिंग लाइनअप की अगुवाई करेंगे। वेंकटेश अय्यर, हरप्रीत सिंह, कुमार कार्तिकेय और त्रिपुरेश सिंह बैटिंग और बॉलिंग दोनों में फ्लेक्सिबिलिटी देंगे जबकि आर्यन पांडे और राहुल बाथम बॉलिंग अटैक को मज़बूत करेंगे। 50-50 ओवर के एलीट टूर्नामेंट में ऋतिक टाडा से लोअर ऑर्डर में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लीग चरण के लिए मध्य प्रदेश की टीम
वेंकटेश अय्यर (कप्तान), हर्ष गवली, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), यश दुबे, शुभम शर्मा, हरप्रीत सिंह, ऋषभ चौहान, ऋतिक टाडा, शिवांग कुमार, आर्यन पांडे, राहुल बाथम, त्रिपुरेश सिंह, मंगेश यादव, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, माधव तिवारी (फिटनेस के आधार पर)।
