भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 12 मार्च से 20 मार्च के बीच खेली जानी है। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वरुण फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए। हालांकि, इसकी आधिकारी घोषणा नहीं हुई है। यॉर्कर स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज टी नटराजन के खेलने पर संशय बरकरार है। वे अभी भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। नटराजन रिहैब की प्रक्रिया गुजर रहे हैं। वे टी20 सीरीज के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि चक्रवर्ती के स्थान पर राहुल चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है। चाहर टीम इंडिया के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े हुए हैं। इस बीच, राहुल तेवतिया अहमदाबाद मेंट टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। पहली बार टीम में चुने गए तेवतिया शुरुआती फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। अभी तकयह स्पष्ट नहीं है कि तेवतिया को फिटनेस साबित करने के लिए फिर से मौका दिया जाएगा या नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ रहने के लिए कहा जाएगा।

29 साल के चक्रवर्ती के लिए ये दूसरा मौका है जब वे डेब्यू करने से चूक जाएंगे। इससे पहले उन्हें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था। तब वे कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए थे। चक्रवर्ती को आईपीएल 2020 के प्रदर्शन के आधार पर चुना गया था। उनके बाहर होने के बाद टी नटराजन को शामिल किया गया। बाद में नटराजन को टी20 के अलावा वनडे और टेस्ट में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती (बाहर होने की घोषणा बाकी), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

इंग्‍लैंड: इयॉन मॉर्गन, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्‍टो, सैम बिलिंग्‍स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्‍टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्‍टोक्‍स, टॉप्‍ले और मार्क वुड।