Vanuatu Blast T10 League Schedule: कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट की सभी प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हैं। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है कि उन्हें जल्द ही लाइव मैच देखने को मिल सकता है। वानूआतू में एक टी10 लीग का आयोजन हो रहा है। इसमें तीन टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों के नाम एमटी बुल्स (MT Bulls), इफिरा शार्क्स (Ifira Sharks) और माइटी इफेट पैंथर्स (Mighty Efate Panthers) हैं।
जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है तो दक्षिण प्रशांत क्षेत्र का यह द्वीप इससे बचा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट से 2000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वानूआतू की आबादी 3 लाख है, लेकिन यहां अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वानूआतू ब्लास्ट टी10 लीग का आयोजन 21 मई से शुरू होगा। लीग का पहला मुकाबला दोपहर भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे से होगा। पहला मुकाबला बुल्स और शार्क्स के बीच होगा। दोनों टीमों उसी दिन दूसरी बार सुबह 9:30 से आमने-सामने होंगी।
इस टी10 लीग में देश के 53 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वानूआतू नेशनल टीम के भी कई खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टॉप-2 टीमों के बीच 13 जून को होगा। तीसरा और चौथा मुकाबला शार्क्स और पैंथर्स के बीच 23 मई को होगा। वहीं, 30 मई को पैंथर्स और बुल्स के बीच पांचवां और छठा मैच होगा। 6 जून को बुल्स और शार्क्स की टीमें सातवें औ आठवें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। 13 जून को पहले शार्क्स का मुकाबला पैंथर्स से होगा। इसके बाद उसी दिन सुबह 9:30 बजे से फाइनल होगा।
टूर्नामेंट का LIVE प्रसारण CricTracker YouTube चैनल पर होगा। कोरोनावायरस के कारण भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है। माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मार्च में तीन वनडे की सीरीज को कोरोनावायरस के खतरे के कारण टाल दिया गया था।