भारतीय अंडर 19 टीम के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के दूसरे मुकाबले में बड़ा धमाका किया है। उन्होंने बांग्लादेश अंडर 19 के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वैभव सूर्यवंशी अब इस टूर्नामेंट में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में बाबर आजम समेत 4 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है।

वैभव सूर्यवंशी पहले मैच में फेल, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके; 17 साल के गेंदबाज ने किया चित

वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में यूएसए के खिलाफ फ्लाप रहे थे। वह सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। बांग्लादेश के खिलाफ 14 वर्षीय बल्लेबाज ने 30 गेंद पर धुआंधार पचासा लगाया। उन्होंने इस पारी में चार रन बनाते ही यूथ अंडर 19 वनडे में विराट कोहली के रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। वैभव सूर्यवंशी ने 25 रन बनाते ही यूथ अंडर 19 वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले वह 7वें भारतीय बने।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

  • 14 साल 296 दिन: वैभव सूर्यवंशी (इंडिया U19) बनाम बांग्लादेश U19, बुलावायो, 2026
  • 15 साल 19 दिन: शाहिदुल्लाह कमाल (अफगानिस्तान U19) बनाम वेस्टइंडीज U19, दुबई, 2014
  • 15 साल 92 दिन: बाबर आजम (पाकिस्तान U19) बनाम वेस्टइंडीज U19, पामर्स्टन नॉर्थ, 2010
  • 15 साल 125 दिन: परवेज मलिकजई (अफगानिस्तान U19) बनाम फिजी U19, 2016
  • 15 साल 132 दिन: शरद वेसवकर (नेपाल U19) बनाम इंग्लैंड U19, चटोग्राम, 2004

भारत की शुरुआत फिर लड़खड़ाई

भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में यूएसए को 6 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया था। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले खेलने उतरी। पिछले मुकाबले की तरह यहां भी टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान आयुष म्हात्रे फ्लाप रहे और वेदांत त्रिवेदी पहली गेंद पर आउट हुए खाता भी नहीं खोल पाए। 12 रन पर भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर: अफगानिस्तान ने 2014 के चैंपियन को 28 रनों से हराया, पाकिस्तान भी हारा

इसके बाद वैभव सूर्यवंशी का साथ देने विहाल मल्होत्रा आए। 41 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए हुई लेकिन 24 गेंद पर विहान सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिज्ञान कुंडू क्रीज पर डटे रहे और वैभव का साथ निभाया। 115 रन तक स्कोरकार्ड आगे बढ़ा। फिर वैभव 67 गेंद पर 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।