Vaibhav Suryavanshi, Ranji Trophy 2025-26: वैभव सूर्यवंशी को सिर्फ 14 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 के लिए बिहार टीम का उप-कप्तान बनाया गया है जो इस खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है। महज 14 साल की उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना अपने-आप में बड़ी बात है।

वैभव सूर्यवंशी ने सफेद गेंद के क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उन्हें खुद को साबित करना है। वैभव की बल्लेबाजी में अभी धैर्य की कमी साफ तौर पर दिखती है और रेड बॉल क्रिकेट तो धैर्य का ही खेल कहा जाता है। वैभव अगर रेड बॉल क्रिकेट में भी खुद को साबित कर देते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

वैभव सूर्यवंशी का रणजी टूर्नामेंट में प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक रेड बॉल क्रिकेट में वैसा कमाल नहीं दिखाया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। बिहार के लिए उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 5 मैच खेले हैं और इन मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 10.00 की औसत के साथ सिर्फ 100 रन ही बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 63.29 का रहा है। सफेद बॉल क्रिकेट में चौके-छक्कों की बरसात करने वाले वैभव ने रणजी मैचों में अब तक सिर्फ एक छक्का और 18 चौके लगाए हैं।

वैभव ने बनाए हैं 158 गेंदों पर 100 रन

रणजी में अब तक वैभव सूर्यवंशी ने कुल 158 गेंदों का सामना किया है और इन गेंदों पर उन्होंने 100 रन बनाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान सिर्फ 41 रन का रहा है। यानी वो अब तक इस टूर्नामेंट में एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है। इस रणजी सीजन में वैभव पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली है कि वो बतौर बल्लेबाज क्या कुछ कर पाते हैं तो वहीं उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी वो कैसे संभालते हैं इस पर भी सबकी नजरें होंगी।

बिहार रणजी ट्रॉफी टीम (पहले दो मैचों के लिए)

पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।