आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का अभियान खत्म हो गया और ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर रही। राजस्थान के लिए ये सीजन काफी खराब बीता, लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा। टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस सीजन में चला और उन्होंने 14 मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 559 रन बनाए। रियान पराग ने इस सीजन में टीम के लिए कुछ मैचों में कप्तानी की और उन्होंने टीम के लिए 393 रन बनाए। हालांकि कप्तान के रूप में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

वैभव को आए थे 500 से ज्यादा मिस्ड कॉल

इस सीजन में राजस्थान के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। 14 साल के वैभव ने अपनी बैटिंग क्षमता का परिचय दिया और इस सीजन में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने 38 गेंदों पर 101 रन की जो पारी खेली थी उसके बाद वो चर्चा में आ गए। वैभव ने अपनी बैटिंग के दम पर शायद अगले सीजन के लिए भी टीम में जगह पक्की कर ली। वैभव का जादू शायद एक बार फिर से अगले सीजन में देखने को मिले।

वैभव की सफलता से टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने बताया कि जब वैभव ने शतकीय पारी खेली थी उसके बाद उनके फोन पर 500 मिस्ड कॉल आए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना ध्यान मैच पर केंद्रीत रखा। द्रविड़ ने कहा कि मैं 3-4 साल के तैयारी कर रहा हूं और मैंने नतीजे भी देखे हैं। जो कुछ कमी थी मैं उस पर काम करने में सक्षम था और पहले जो चीजें कठिन लगती थी वो आसान हो गई। मैंने महसूस किया कि ध्यान को केंद्रित रखना सबसे अहम है। स्वाभाविक खेल जैसी कोई चीज नहीं होती और आपको केवल टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना होता है और इस स्तर पर बहुत ज्यादा अलग से कुछ करने की कोशिश नहीं करनी होती। मुझे अपने क्षेत्र में मजबूत रहना है और टीम को जीत दिलाना है।

द्रविड़ ने वैभव को दी खास चेतावनी

द्रविड़ ने बताया कि वैभव ने मुझसे बात की थी और कहा था कि शतक लगाने के बाद मुझे 500 से ज्यादा मिस्ड कॉल मिली, लेकिन मैंने अपना फोन बंद रखा। मेरे शतक लगाने के बाद काफी सारे लेग उनसे संपर्क कर रहे थे, लेकिन मुझे यह पसंद नहीं है। मैं उनसे दूर रहने की कोशिश करता हूं और मैंने 4 दिनों तक अपना फोन बंद रखा था। मुझे घर पर अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ रहना पसंद है। वैभव को अब आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर 19 टीम के लिए खेलना है। इस दौरे पर वैभव को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। वैभव जब अगले साल आईपीएल में लौटेंगे तो द्रविड़ ने उन्हें चेतावनी दी है कि वो विपक्षी गेंदबाजों की रडार पर होंगे।

द्रविड़ ने वैभव द्वारा की गई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इस युवा बैटर से कहा है कि आज जो कर रहे हैं वो करते रहें साथ ही अच्छा खेलें और ट्रेनिंग करें। उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि अगले साल विरोधी टीम के सभी गेंदबाज आपके खिलाफ पूरी तैयारी के साथ आएंगे और इसलिए हमें भी तैयारी करनी होगी, कड़ी ट्रेनिंग करनी होगी और अपने खेल को और ज्यादा विकसित करना होगा।