राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आयोजन 14 नवंबर से 23 नवंबर तक दोहा में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान 5 नवंबर को ही कर दिया था। इस बार इंडिया को ग्रुप बी में ओमान, यूएई और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
भारत को लीग स्टेज में अपना पहला मैच 14 नवंबर को यूएई के साथ खेलना है और इसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान ए के खिलाफ 16 नवंबर को खेलना है और फिर आखिरी लीग मैच ओमान के खिलाफ 18 नवंबर को खेलना है। इस टूर्नामेंट के लिए एक बेहद मजबूत इंडिया ए टीम का चयन किया गया है जिसमें एक से बढ़कर एक स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं।
इस एशिया कप के लिए इंडिया को बेहद मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। भारत को इस टूर्नामेंट में विरोधी टीमों को हराने के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन का साथ मैदान पर उतरना होगा और वो कुछ ऐसी हो सकती है। इंडिया ए टीम की तरफ से पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी के साथ प्रियांश आर्या कर सकते हैं जबकि तीसरे नंबर पर नेहल वढेरा बल्लेबाजी कर सकते हैं।
बैटिंग क्रम में चौथे नंबर पर नमनधीर हो सकते हैं जबकि कप्तान व विकेटकीपर जितेश शर्मा पांचवें नंबर पर आ सकते हैं। इसके बाद टीम में बतौर ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह और हर्ष दुबे हो सकते हैं। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में यश ठाकुर और गुरजपनीत सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है जबकि विशेषज्ञ ओपनर के रूप में सुयश शर्मा हो सकते हैं।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नेहल वढेरा, नमनधीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, कप्तान), सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए की टीम
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी
गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद।
