भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने अपनी फेवरेट ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें उन्होंने इस लीग में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को जगह नहीं दी। रायुडू ने अपनी इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के 2, मुंबई इंडियंस के 5, आरसीबी के 3 जबकि हैदराबाद और केकेआर के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी।
रोहित-गेल को बतौर ओपनर चुना
अंबाती रायुडू ने अपनी टीम में ड्वेन ब्रावो को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चुना जो केकेआर टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अपनी टीम में आरसीबी के तीन खिलाड़ी विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन्होंने टीम में सीएसके को 5 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी को शामिल किया।
अंबाती रायुडू ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया उसमें उन्होंने ओपनर के रूप में क्रिस गेल और रोहित शर्मा को शामिल किया जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा जबकि सूर्यकुमार यादव को उन्होंने चौथे नंबर पर जगह दी। इसके अलावा उन्होंने सुरेश रैना को 5वें जबकि धोनी को छठे नंबर पर रखा। इसके बाद उन्होंने एबी डिविलियर्स और कीरोन पोलार्ड को जगह दी।
रायुडू ने अपनी टीम में स्पिनर के रूप में राशिद खान को शामिल किया जबकि इसके बाद सुनील नरेन को रखा जो अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने टीम में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को शामिल किया।
अंबाती रायुडू का ऑल-टाइम आईपीएल टीम (इम्पैक्ट प्लेयर समेत)
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना, एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा। इम्पैक्ट प्लेयर: ड्वेन ब्रावो