IPL 2025 Uncapped Indian XI: आईपीएल 2025 खत्म हो चुका है और आरीसीबी इस सीजन की विनर रही। इस सीजन में कई कैप्ड प्लेयर ने जहां अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी कमी नहीं रही जिन्होंने अपने खेल से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 के अनकैप्ड इंडियन प्लेइंग इलेवन का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया।
प्रियांश-प्रभसिमरन ओपनर
सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की जोड़ी को चुना। उन्होंने बताया कि प्रभसिमरन ने इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए, जो कि दिग्गज रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ एक बार किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं शुरुआत दो अनकैप्ड पंजाबियों के साथ जा रहा हूं क्योंकि उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। प्रियांश आर्या ने शानदार शुरुआत की है और प्रभसिमरन ने बतौर अपकैप्ड इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए।
वैभव सूर्यवंशी तीसरे नंबर पर
आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे में से किसी एक को नंबर 3 की भूमिका के लिए चुनना था और उन्होंने आखिरकार वैभव सूर्यवंशी को चुना, जो सिर्फ 14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। नंबर 3 पर, मैं वैभव सूर्यवंशी को रख रहा हूं। यह पीढ़ी में एक बार ही होता है कि 14 साल का बच्चा शतक बनाता है, और वह यहीं नहीं रुका। उसने इसके बाद भी अच्छी बल्लेबाजी की। मेरे पास आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी में से एक को चुनने का विकल्प था। मैं वैभव सूर्यवंशी को चुन रहा हूं।
शशांक सिंह कप्तान
आकाश चोपड़ा ने नंबर 4 पर पंजाब किंग्स के नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नंबर 5 पर रखा। उन्होंने कहा कि शशांक मेरी इस टीम का कप्तान है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के नमन धीर को अपना नंबर 6 बल्लेबाज चुना और कहा कि अगर वह हाल ही में समाप्त हुए सीजन में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते तो और अधिक योगदान दे सकते थे। आकाश ने विपराज निगम को सातवें नंबर पर रखा जिन्होंने दिल्ली के लिए खेला था। उन्होंने कहा कि वो इस टूर्नामेंट की खोज हैं और वो भारत के लिए खेलने वाले सबसे पहले खिलाड़ी हो सकते हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में अन्य गेंदबाजों को रूप में हरप्रीत बराबर, यश दयाल, विजय कुमार और अंशुल कंबोज का चयन किया। उन्होंने कहा कि इन सभी ने इस सीजन में खूब प्रभावित किया। आकाश ने इम्पैक्ट सब के रूप में जिन चार खिलाड़ियों का चयन किया उसमें उन्होंने आयुष महात्रे, अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा और दिग्वेश राठी शामिल हैं।
आकाश चोपड़ा कि अनकैप्ड इंडियन इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, शशांक सिंह (कप्तान), नमन धीर, विपराज निगम, हरप्रीत बरार, यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, अंशुल कंबोज।
इम्पैक्ट सब- आयुष महात्रे, अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, दिग्वेश राठी।