आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता। इतनी कम उम्र में वैभव ने जिस तरह का खेल दिखाया और दुनिया के धुरंधर गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए उसकी हर किसी ने प्रशंसा की। इस लीग में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाला ये बल्लेबाज अब इंडिया अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने वाला है।
2 साल के अंदर भारतीय टी20 टीम के लिए खेलेंगे वैभव
वैभव के भविष्य को लेकर उनके कोच अशोक कुमार ने एक बड़ी भविष्यवाणी की। अशोक कुमार वैभव को बिहार अंडर 19 टीम और सीनियर टीमों में कोचिंग दी है और उन्होंने भविष्यवाणी की है कि वो दो साल में भारत के लिए डेब्यू करेंगे। वैभव के कोच अशोक के मुताबिक अगर वह अपनी फिटनेस और फील्डिंग में सुधार करते हैं तो वह 2 साल के भीतर भारतीय जर्सी में दिखाई देंगे।
अशोक कुमार ने आईएएनएस से कहा कि बचपन से ही टीम को अकेले दम पर जिताने का उनका जज्बा गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाने के दौरान भी देखने को मिला। राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ के साथ उनकी बल्लेबाजी में निखार आया है। उन्होंने सफेद गेंद से जो अभ्यास किया, उससे वे तीन महीने में ही बेहतर होने लगे। उन्होंने परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझना सीख लिया है।
वैभव के कोच ने आगे कहा कि ये सभी बातें इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को दिखाती हैं। मेरा अनुमान है कि अगर वैभव अपनी फिटनेस और फील्डिंग में सुधार करता है, तो अगले 2 साल में वह सीनियर टी20 भारतीय टीम में होगा। मुझे वाकई लगता है कि बीसीसीआई उसे मौका देगा, क्योंकि दो-चार खिलाड़ियों को छोड़कर, टी20 टीम में बाकी सभी खिलाड़ी 25 या उससे कम उम्र के हैं। उन्होंने कहा कि वैभव जिस तरह से कंडीशन में अपने आप को ढाल लेते हैं वो कमाल का है और यही उन्हें दूसरों से अलग करता है।