Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने कप्तानी पारी खेलते हुए महाराष्ट्र को जीत दिलाई और बिहार को 3 विकेट से हार मिली। महाराष्ट्र और बिहार के बीच खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी और उनकी ये पारी बेकार हो गई। वहीं बड़ोदा और पंजाब के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पंड्या ने अपनी शानदार पारी के दम पर बड़ोदा को 7 विकेट से जीत दिला दी और अभिषेक शर्म व अनमोलप्रीत सिंह की पारी बेकार हो गई।

पृथ्वी शॉ ने खेली कप्तानी पारी

बिहार और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में बिहार को पहले बैटिंग का मौका मिला और इस टीम ने वैभव की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में महाराष्ट्र ने 19.1 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाते हुए मैच को 3 विकेट से जीत लिया। महाराष्ट्र के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इस मुकाबले में 30 गेंदों पर एक छक्का और 11 चौकों की मदद से 66 रन की बेहतरीन पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी बने।

हार्दिक ने की दमदार वापसी, अभिषेक की पारी हुई बेकार

पंजाब और बड़ोदा के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला हुआ, लेकिन पंजाब की टीम को जीत नहीं मिल पाई। इस मैच में पंजाब ने कप्तान अभिषेक शर्मा की 19 गेंदों पर 50 रन की पारी साथ ही अनमोलप्रीत सिंह की 32 गेंदों पर 69 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन बड़ोदा ने जीत के लिए मिले 223 रन का टारगेट को चेज कर लिया।

बड़ोदा ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 224 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। बड़ोदा की जीत में हार्दिक पंड्या की बैटिंग का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने इंजरी के बाद मैदान पर वापसी की। हार्दिक ने इस मैच में 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 42 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए। इसके अलावा विष्णु सोलंकी ने 43 रन, शास्वत रावत ने 31 रन और शिवालिक शर्मा ने 47 रन की बेहतरीन पारी खेली। शिवालिक इस मैच में रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर गए।