भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी और ये साल 2025 में उनका टी20 प्रारूप में तीसरा शतक था। इस शतक के साथ ही वैभव सूर्यवंशी भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में एक साल में 3 शतक लगाने वाले कई बल्लेबाजों के साथ खास लिस्ट में शामिल हो गए।
वैभव ने कर ली कई दिग्गजों की बराबरी
महाराष्ट्र के खिलाफ वैभव ने बिहार के लिए 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 7 छक्के और 7 चौके भी जड़े थे। साल 2025 में ये तीसरा मौका था जब वैभव ने टी20 प्रारूप में शतक जड़ा और सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा की बराबरी पर आ गए।
वैभव से पहले भारत की तरफ से टी20 प्रारूप में एक साल में 3 शतक ये सभी बल्लेबाज लगा चुके हैं यानी सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में, संजू सैमसन और तिलक वर्मा साल 2024 में और अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में ही 3 शतक लगाने का कमाल किया है। अब वैभव ने सभी खिलाड़ियों की बराबरी पर आ गए।
वैसे भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली और शुभमन गिल संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। कोहली ने साल 2016 में टी20 में कुल 4 शतक लगाए थे जबकि शुभमन गिल ने साल 2023 में कुल 4 शतक जड़े थे।
भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर
4 शतक – विराट कोहली (2016)
4 शतक – शुभमन गिल (2023)
3 शतक – सूर्यकुमार यादव (2023)
3 शतक – संजू सैमसन (2024)
3 शतक – तिलक वर्मा (2024)
3 शतक – अभिषेक शर्मा (2025)
3 शतक – वैभव सूर्यवंशी (2025)
