एशिया कप इमर्जिंग स्टार्स 2025 के 10वें मैच में इंडिया ए को ओमान से भिड़ना है। इससे पहले इंडिया ए के ओपनर वैभव सूर्यवंशी को बड़ा झटका लगा है। 14 साल का यह खिलाड़ी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 नहीं रह गया। पाकिस्तान ए के माज सदाकत ने उनकी बादशाहत खत्म कर दी है और शीर्ष पर पहुंच गए हैं। सदाकत के 3 मैचों में 200 से ज्यादा रन हो गए हैं। अगर वैभव का बल्ला ओमान के खिलाफ चला तो वह एक बार फिर नंबर-1 पर कब्जा जमा सकते हैं।
माज सदाकत ने 3 मैचों की 3 पारियों में 182.76 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं। वह तीन में से एक भी मैच में आउट नहीं हुए हैं। उन्होंने 16 चौके और 16 छक्के लगाए हैं। वैभव सूर्यवंशी के 2 मैचों की 2 पारियों में 94.50 के औसत और 270 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। उन्हें माज सदाकत को पीछे छोड़ने के लिए ओमान के खिलाफ 23 रन बनाने होंगे। उन्होंने 16 चौके और 18 छक्के लगाए हैं।
माज सदाकत का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान ए ने मंगलवार (18 नवंबर) को यूएई को 59 पर आउट करके 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में माज सदाकत ने 15 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए। इंडिया ए के खिलाफ माज सदाकत ने 47 गेंद पर नाबाद 79 रन की पारी खेली थी। ओमान के खिलाफ उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 96 रन की पारी खेली थी। 177.78 के स्ट्राइक रेट की पारी में उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए।
वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ ठोका था शतक
वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 42 गेंदों पर 11 चौके और 15 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 342.86 का था। पाकिस्तान ए के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 160.71 का रहा था।
