Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: वैभव सूर्यवंशी बेशक अभी 14 साल के हैं, लेकिन इस उम्र में ही वो एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करते चले जा रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग करते हुए शतक लगाया और टी20 क्रिकेट में 14 साल की उम्र में ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने आयुष महात्रे का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
वैभव ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन की पारी खेली। ये उनके टी20 क्रिकेट करियर का तीसरा शतक रहा। यानी अब वैभव महज 14 साल की उम्र में टी20 प्रारूप में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले किसी भी बैटर ने इस उम्र में ऐसा कमाल नहीं किया था। वैभव ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का पहला शतक आईपीएल 2025 में लगाया था। टी20 में उनका बेस्ट स्कोर 144 रन है।
वैभव ने तोड़ा आयुष महात्रे का रिकॉर्ड
वैभव से पहले टी20 क्रिकेट में 19 साल की उम्र से पहले दो-दो शतक लगाने वाले सिर्फ दो ही बल्लेबाज थे। वो दो बल्लेबाज आयुष महात्रे और गुस्ताव माकॉन हैं, लेकिन अब वैभव ने टी20 क्रिकेट में 19 साल की उम्र से पहले 3 शतक लगाकर इन दोनों के पीछे छोड़ दिया और इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। यानी 19 साल की उम्र से पहले टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब वैभव के नाम दर्ज हो गया।
19 साल की उम्र से पहले टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स
3 शतक – वैभव सूर्यवंशी
2 शतक – गुस्ताव माकॉन
2 शतक – आयुष महात्रे
