14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने वो कमाल करके आईपीएल 2025 में दिखाया था जो किसी ने नहीं किया था। वो इस लीग में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे और सुर्खियों में आ गए। वैभव को बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेट के रूप में देखा जा रहा है और वो अब तक रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वैभव इंडिया अंडर-19 टीम में भी खेल रहे हैं और हाल ही में इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ हुए यूथ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बने थे। वैभव में जिस तरह की प्रतिभा है उससे माना जा रहा है कि वो भारतीय टीम के लिए भविष्य में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वैभव की तारीफ हर कोई करता है और अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने भी उनकी प्रशंसा की और उनकी तुलना ब्रायन लारा के साथ कर दी।
लारा और वैभव की बैट लिफ्ट है एक जैसी
अंबाती रायुडू का मानना है कि ब्रायन लारा और वैभव सूर्यवंशी की बैट लिफ्ट एक जैसी ही है और अंबाती का मानना है कि वैभव चाहें तो लारा से बात करके अपनी बैटिंग को और पॉलिश कर सकते हैं। शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर रायुडू ने कहा कि उनकी बैट स्पीड असाधारण है और उनके बैट का जो व्हिप आता है…मुझे उम्मीद है कि उसे कोई नहीं बदलेगा साथ ही उन्हें और बेहतर होना चाहिए। लारा जैसा कोई…शायद जाकर उनसे बात करे। उनकी भी बैट लिफ्ट कुछ ऐसी ही थी।
अंबाती रायुडू ने आगे कहा कि वैभव ये सीख सकते हैं कि जब आप डिफेंस कर रहे हों और जब आप हल्के हाथों से खेल रहे हैं तब बैट स्पीड को किस तरह से नियंत्रित किया जाए। अगर वो अपने बल्ले को नियंत्रित करना सीख लेते हैं तो वो एक असाधारण प्रतिभा बन जाएंगे और उन्हें रोकना मुश्किल हो जाएगा। रायुडू ने आगे कहा कि उन्हें बस एक चीज पर ध्यान देना है कि उन्हें ज्यादा लोगों की बात नहीं सुननी चाहिए। लोगों की मत सुनो, बस अपनी प्रतिभा का समर्थन करो और जो कोच उन्हें सीखा रहे हैं उनके लिए भी ये जरूरी है कि उसे ज्यादा ज्ञान मत दें और उसे छोड़ दें। सही मार्गदर्शन उसे और आगे ले जाएगा और वो भाग्यशाली हैं कि राहुल द्रविड़ उनके साथ हैं।