उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ ऑलराउंडर सौरभ कुमार नए घरेलू सत्र से पहले आंध्र प्रदेश से खेलने के लिए तैयार हैं। इस स्थानांतरण को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) और आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) दोनों से मंजूरी मिल गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सहमति की आवश्यकता है। हालांकि, यह महज औपचारिकता मानी जा रही है।

UPCA से मिल चुकी है NOC

32 वर्षीय सौरभ ने गृह राज्य से अनिवार्य एनओसी हासिल कर ली है। घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले सौरभ ने 79 प्रथम श्रेणी मैच में 26.45 के शानदार औसत से 324 विकेट लिए हैं। उन्होंने 39 लिस्ट ए मैच में 28.98 के औसत से 51 और 33 टी20 मुकाबलों में 30.66 के औसत से 24 विकेट (कुल 399 विकेट) भी लिए हैं।

2 शतक भी लगा चुके हैं सौरभ

बल्लेबाजी की बात करें तो सौरभ कुमार ने 79 फर्स्ट क्लास मैच में 26.08 के औसत से 2374 रन बनाए हैं, जबकि 39 लिस्ट ए मैच में 16.19 के औसत से 340 और 33 टी20 मैच में 12.33 के औसत 148 रन बनाए (कुल 2862 रन) हैं। फर्स्ट क्लास मैच वह 2 शतक भी लगा चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 133 रन है।

आंध्रा से खेलने को लेकर उत्साहित हैं सौरभ

यही नहीं, 2018/19 के रणजी सीजन में सात गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा विकेट लिए थे। उनमें से से पांच बाएं हाथ के आर्थोडॉक्स स्पिनर थे। सौरभ कुमार भी उनमें से एक थे। क्रिकबज ने सौरभ कुमार के हवाले से लिखा, ‘मैं आंध्रा के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं आने वाले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं आंध्रा को कम से कम इस फॉर्मेट में खिताब दिलाऊंगा और रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाऊंगा।’

आंध्रा का अच्छा नहीं रहा था पिछला सीजन

आंध्रा का पिछले साल घरेलू सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। वह ग्रुप ई के 6 में से 5 गेम जीतने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mustaq Ali Trophy) के प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल में यूपी से हार गई थी। वह ग्रुप बी के सात गेम में केवल चार जीत के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई थी। रणजी ट्रॉफी में उसने एक जीत, तीन ड्रॉ और इतनी ही हार के साथ 13 अंक हासिल किये थे। वह रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में भी जगह बनाने में असफल रही थी।

रविवार (8 जून) को विजयवाड़ा में आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) हुई। एजीएम में सौरभ कुमार के इस स्थानांतरण को मंजूरी दे दी। आंध्र प्रदेश क्रिकेट के एक पदाधिकारी ने बताया कि सौरभ के स्थानांतरण को टीम के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें कप्तान रिकी भुई, हनुमा विहारी और केएस भरत शामिल हैं। ACA के पदाधिकारी ने बताया, ‘इस स्थानांतरण को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। हम BCCI की मंजूरी के लिए अभय कुरुविला को लिखेंगे।’