पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर गुरुवार (7 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए मैच में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में टीम की हार के बाद गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। बाबर आजम की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे गेंदबाजों के सामने अमेरिका के बल्लेबाजों शानदार खेल दिखाया।
मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत ने मोनांक पटेल की टीम को ग्रुप ए स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंचा दिया। वह 2 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज जुआन रस्टी थेरॉन ने सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया।
2 ओवर पहले बदली गई गेंद रिवर्स कैसे हो रही है?
थेरॉन ने आईसीसी को टैग करके कहा कि 2 ओवर पहले बदली गई गेंद रिवर्स कैसे हो रही है? उन्होंने हारिस रऊफ पर बॉल पर नाखून रगड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, “आईसीसी क्या हम सिर्फ यह दिखावा करेंगे कि पाकिस्तान इस ताजा बदली हुई गेंद को खरोंच नहीं रहा है? 2 ओवर पहले ही बदली गई गेंद को रिवर्स कराना? आप देख सकते हैं कि हारिस रऊफ अपने अंगूठे के नाखून को गेंद के ऊपर से घुमा रहे हैं।”
थेरॉन ने अमेरिका का वनडे और टी20 में प्रतिनिधित्व किया
रऊफ ने भले ही गेंद स्विंग कराई हो, लेकिन आखिरी ओवर में वह 14 रन डिफेंड नहीं करा पाए। नितिश कुमार ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर मैच टाई करा दिया। इसके बाद मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन दिए। अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावलकर ने इस स्कोर को डिफेंड कर लिया।2019 में स्विच के बाद थेरॉन ने अमेरिका का वनडे और टी20 में प्रतिनिधित्व किया है। 38 साल के इस खिलाड़ी ने 36 इंटरनेशनल मैच में 55 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उन्होंने 2010 से 2015 के बीच किंग्स XI पंजाब, डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है।