वाशिंगटन। शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार 18 बार के ओलंपिक चैम्पियन तैराक माइकल फेल्प्स पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है और वह 2015 विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकेंगे।
फेल्प्स को छह दिन पहले बाल्टिमोर में शराब पीकर गाड़ी चलाने , अंधाधुंध रफ्तार रखने और सुरंग के भीतर सेंटर लाइन लांघने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था ।
फेल्प्स ने आज ट्विटर पर कहा कि वह तैराकी से ब्रेक ले रहे हैं और एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये कुछ समय बाहर रहेंगे ।
अमेरिकी तैराकी महासंघ के कार्यकारी निदेशक चुक वील्गस ने उनकी सजा का ऐलान किया । फेल्प्स अमेरिकी तैराकी महासंघ की मान्यता प्राप्त स्पर्धाओं में छह मार्च 2015 तक भाग नहीं ले सकेंगे । महासंघ के अनुसार फेल्प्स इस बात पर राजी हो गए हैं कि वह दो से नौ अगस्त तक रूस के कजान में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में भी अमेरिका का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे ।
2015 विश्व चैम्पियनशिप से बाहर हुए माइकल फेल्प्स, 6 महीने का लगा प्रतिबंध
वाशिंगटन। शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार 18 बार के ओलंपिक चैम्पियन तैराक माइकल फेल्प्स पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है और वह 2015 विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले सकेंगे। फेल्प्स को छह दिन पहले बाल्टिमोर में शराब पीकर गाड़ी चलाने , अंधाधुंध रफ्तार रखने और सुरंग के […]
Written by एएफपीAakriti Arora

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 07-10-2014 at 13:56 IST