US OPEN Women’s Single Final: विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने 11 सितंबर 2022 की सुबह (भारतीय समयानुसार) अपने करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम और पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीता। 21 साल की इगा स्वियाटेक ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वुमन्स सिंगल्स के फाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर पर 6-2, 7-6 (5) से जीत हासिल की।

पोलैंड की इगा स्वियाटेक ने दूसरे सेट में टाईब्रेकर में जीत हासिल करने के बाद हाथों से अपना चेहरा ढक लिया और पीठ के बल जमीन पर लेट गईं। इगा स्वियाटेक यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली पोलिश महिला हैं। इगा स्वियाटेक यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी भी हैं।

इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (2020 और 2022) जीता था। इगा स्वियाटेक ने यूएस ओपन जीतने के साथ ही 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स की बराबरी की। इगा स्वियाटेक 2013 के बाद से एक ही सीजन में यूएस ओपन (हार्डकोर्ट) और फ्रेंच ओपन (लाल बजरी कोर्ट) पर की ट्रॉफी जीतने वाली पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।

उनसे पहले 2013 में सेरेना विलियम्स ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी। यही नहीं, इगा स्वियाटेक ने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम करने के साथ ही जापान की नाओमी ओसाका और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को भी पीछे छोड़ दिया।

इगा स्वियाटेक 2020 के बाद से सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने वाली महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं। इस मामले में नाओमी ओसाका और एश्ले बार्टी 2-2 खिताब के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। स्वियाटेक 2022 में अब तक 38 मैच और 7 टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। वह एंजलकि कर्बर के बाद दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सीजन दो ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीती हैं।

खिताबी मुकाबले में इगा स्वियाटेक शुरुआत से ही चैंपियन की तरह खेलीं। उन्होंने पहला सेट आसानी से जीता। दूसरे सेट में ओन्स जबूर ने उन्हें चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन स्वियाटेक ने सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया। पुरुष और महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बनाने वाली स्वियाटेक इकलौती खिलाड़ी थीं, जिन्होंने इससे पहले कोई ग्रैंड स्लैम जीता था।