मशहूर बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा को अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के डोमेस्टिक प्लेयर ड्राफ्ट में 50,000 डॉलर (43 लाख रुपये से ज्यादा) की कीमत पर मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी MI न्यूयॉर्क ने चुना। 3 इडियट्स के प्रोड्यूसर के बेटे MI न्यूयॉर्क के नंबर 1 ड्राफ्ट पिक रहे। 26 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज ने 2023-24 के रणजी सत्र में अपने 4 मैचों में 4 शतकों के प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड के साथ चर्चा में आए। उन्होंने 2024-25 सत्र में मिजोरम के लिए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इसमें उन्होंने 94.94 की ब्रैडमैन जैसी औसत से 1804 रन बनाए।

अग्नि चोपड़ा को मिशिगन के डेट्रॉयट में जन्म लेने के कारण अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है। इसके आधार पर उन्होंने घरेलू खिलाड़ी के रूप में योग्यता प्राप्त की। क्रिकबज के अनुसार अग्नि ने अमेरिका की ओर रुख करने का फैसला बीसीसीआई की ओर से विदेशी पासपोर्ट धारकों को रणजी ट्रॉफी खेलने की अनुमति नहीं देने की नीति को लागू करने के मद्देनजर लिया है।

जसदीप सिंह सबसे महंगे ड्राफ्ट

हालांकि, ड्राफ्ट में सबसे महंगे जसदीप सिंह रहे। अमेरिका के 32 वर्षीय तेज गेंदबाज को सिएटल ऑर्कस ने 75,000 डॉलर (64 लाख रुपये से ज्यादा) में साइन किया। वे ड्राफ्ट के नंबर 1 पिक बन गए। जसदीप 2023 में एमआई न्यूयॉर्क के लिए सप्लिमेंट्री ड्राफ्ट थे। 2024 सीजन के लिए ड्राफ्ट में न चुने जाने के बाद टूर्नामेंट के बीच में वाशिंगटन फ्रीडम के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में वापसी की। टीम को चैंपियन बानने में अहम भूमिका निभाई। वह दो मैच खेले और दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन रहे।

शेहान जयसूर्या को किसी ने नहीं चुना

आश्चर्यजनक बात यह है कि श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शेहान जयसूर्या को किसी ने नहीं चुना। उन्हें ड्राफ्ट से पहले ओरकास ने रिलीज कर दिया था। वे पिछले कुछ सालों में प्रभावित करने वाले कुछ ही घरेलू बल्लेबाजों में से एक थे। वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को भी नजरअंदाज किया गया, जिन्होंने अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने का विकल्प चुना और जून में अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए पात्र होंगे।