Urvashi Rautela Revealed RP: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ अफेयर के अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जब भी आरपी (RP) के नाम से कोई पोस्ट करती हूं तो उसे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से ही जोड़कर देखा जाता है। उर्वशी रौतेला ने कहा कि ये सब गलतफहमी आरपी नाम की वजह से हुई है। उर्वशी (Urvashi Rautela) के चुप्पी तोड़ने के बाद यूजर्स तरह तरह की कमेंट्स करने लगे हैं। किसी ने लिखा, दीदी डर गई। उसके बाद एक ने लिखा, पंत भाई को हर जगह से धोखा मिल रहा है।

उर्वशी ने बताय कौन हैं आरपी (Urvashi Revealed who is RP)

उर्वशी ने बातचीत के दौरान कहा ‘आरपी मेरे को-एक्टर हैं और उनका नाम राम पोथिनेनी है। मुझे तो यह पता भी नहीं था कि ऋषभ पंत को भी आरपी ही कहते हैं। लोगों ने बस अपने हिसाब से अनुमान लगा लिया और उस पर लिखने लगे। उन्हें कम से कम कुछ विश्लेषण करना चाहिए था। अगर कोई यू-ट्यूब या कोई अन्य कुछ भी बोल देता है, तो लोग उसपर इतनी आसानी से विश्वास कैसे कर सकते हैं’।

इससे पहले उर्वशी रौतेला का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उर्वशी ने बताया कि वो आरपी आए और वो मुझसे मिलना चाहते हैं। इस पर उनसे पूछा गया कि कौन है आरपी तो उन्होंने कहा कि मैं उनका नाम नहीं ले सकती। जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे।

इसके बाद उर्वशी रौतेला और पंत को लोगों ने बुरी तरह से ट्रोल किया। @Suryasemwal2 ने लिखा, पंत भाई को हर जगह से धोखा। वहीं @Sillent_01 ने लिखा, दीदी डर गई। @criclover451807 ने लिखा, रोज रोज ये उलटे पुलटे लोगों का स्टेटमेंट सुनकर ऐसी फिलिंग आ रही है और एक फोटो लगाया। जिसमें लिखा हुआ था कि बैठो बेटा बहुत कुछ समझना है जिंदगी में।

इसके अलावा और भी बहुत लोगों ने उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट्स किए हैं। लोगों ने पहले का वीडियो क्लिप शेयर किया और उसके बाद कमेंट्स की है। इस पर फिलहाल ऋषभ पंत की तरह से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।