टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का लिंकअप सोशल मीडिया पर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब भी दोनों सेलिब्रिटी पब्लिक के बीच कहीं स्पॉट किए जाते हैं तो उन्हें एक-दूसरे का नाम लेकर चिढ़ाया जाता है। हालांकि ऋषभ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उर्वशी के साथ उड़ रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है, लेकिन उर्वशी की तरफ से ऐसी कोई सफाई नहीं दी गई है, लेकिन फैंस हैं कि अभी भी दोनों को एक-दूसरे का नाम लेकर चिढ़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो में?

ऐसा ही एक वीडियो पिछले कुछ दिनों के अंदर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक क्रिकेट फैन आईपीएल के मैच के दौरान अक्षर पटेल से कहता है, “अक्षर भाई ऋषभ से कह देना कि हम तुम्हारे साथ हैं उर्वशी रौटोला को छोड़ेंगे नहीं।” अक्षर ने भी उस फैन की तरफ देखा और स्माइल पास की। अब यह वीडियो उर्वशी रौतेला तक पहुंच गया है और उन्होंने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। हालांकि उनकी नाराजगी की वजह उनका नाम ऋषभ से जोड़ना नहीं बल्कि कुछ और है।

वायरल वीडियो पहुंचा उर्वशी तक

उर्वशी ने शनिवार को वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कहा, “मेरे अंतिम नाम को बिगाड़ना बंद करो, जो मेरे लिए बहुत कीमती है। सरनेम वाले शब्दों का अर्थ होता है शक्ति और आशीर्वाद।” आपको बता दें कि उर्वशी ने इस वीडियो में लिए जा रहे उनके गलत सरनेम को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। हालांकि उर्वशी के द्वारा शेयर किए वीडियो में से ऋषभ पंत का नाम काट दिया गया है।

लोगों ने किए मजेदार कॉमेंट्स

उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो पर लोगों के मजेदार कॉमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा है- “ब्याह कर लो ऋषभ भईया से सबका मुंह बंद हो जाएगा भाभी”। एक अन्य यूजर ने कहा है कि ऐसे लोग आपके जरिए फेमस होने के लिए ऐसा करते हैं।

अभी क्रिकेट से दूर हैं ऋषभ

बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत अभी मैदान से दूर हैं। 31 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रूड़की जाते वक्त उनका एक्सीडेंट हुआ था। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनकी कार आग के हवाले हो गई थी। ऋषभ ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई थी। इस एक्सीडेंट से पहले 2018 में सबसे पहले ऋषभ और उर्वशी का नाम एकसाथ जोड़ा गया था। उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों को एकसाथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया था।