उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में काशी रुद्रास के खिलाड़ियों ने गौर गोरखपुर लायंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। खास यह रहा कि यह काम काशी रुद्रास के गेंदबाजों ने ही किया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम मावी और नौवें नंबर पर खेलने आए शिवा सिंह ने 8वें विकेट के लिए 37 गेंद में 87 रन की साझेदारी की। शिवम मावी 6 छक्के की मदद से 21 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए।

शिवम मावी ने 19वीं गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया था। शिवा सिंह 17 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए। शिवम मावी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। शिवम मामी और शिवा सिंह की पारियों की मदद से काशी रुद्रास 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौर गोरखपुर लायंस 19.1 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई।

शिवम मावी ने गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा

शिवम मावी ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा। उन्होंने 3.1 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। अटल बिहारी राय ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कार्तिक यादव ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके। सुनील कुमार भी 25 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे।

अच्छी नहीं रही काशी रुद्रास की शुरुआत

यह मुकाबला 18 अगस्त 2025 को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। काशी रुद्रास के कप्तान करन शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के खाते में 48 रन ही जुड़े थे कि 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

इसके बाद विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने यशोवर्धन सिंह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। उपेंद्र 18 रन बनाकर आउट हुए। उस समय टीम का स्कोर 86 रन था। इसी स्कोर पर शुभम चौबे भी पवेलियन लौटे। टीम के खाते में जब 88 रन जुड़े थे तब यशोवर्धन भी 23 रन बनाकर आउट हो गए।

एक रन बनाकर अर्नव बालियान बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम मावी और शिवा सिंह ने पारी संभाली और स्कोर 176 रन तक पहुंचाया। शिवम मावी पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस की शुरुआत भी बहुत खराब रही। उसने 45 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान आकाशदीप नाथ ने 32 गेंद में 34 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश की।

प्रिंस यादव ने दूसरे छोर से साथ भी बढ़िया निभाया, लेकिन लक्ष्य बड़ा होने और पुछल्ले बल्लेबाजों की ओर से बिल्कुल भी सहयोग नहीं मिलने के कारण पूरी टीम 19.1 ओवर में 126 रन ही बना पाई। प्रिंस यादव 29 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हुए। गोरखपुर लायंस के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।