भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इन दिनों अपनी गृहनगरी प्रयागराज पहुंचे हुए हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने पुश्तैनी घर और गलियों की तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन उन्होंने अपने पोस्ट में एक गलती कर दी है। उन्हें प्रयागराज को उसके पुराने नाम इलाहाबाद से संबोधित किया है। जिसके बाद लोगों ने कमेंट में उन्हें करेक्ट करना शुरू कर दिया।
इसके अलावा उनके इस पोस्ट पर लोगों ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का भी एंगल निकालना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि, मुझे लगा आप चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। ज्यादातर लोगों ने उनके इस पोस्ट पर करेक्ट भी किया है कि इलाहाबाद की जगह प्रयागराज लिखें।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि,’वही गलियां, वही लोग, वही प्यार। इलाहाबाद के काइडगंज स्थित अपने पुश्तैनी घर की कुछ यादें। इसी मोहल्ले ने मुझे क्रिकेट, जिंदगी और रिश्तों के मायने सिखाए हैं।’
वहीं पांच दिन पहले मोहम्मद कैफ ने अपने पिता के साथ संगम के घाट की फोटो शेयर की थी। इन दिनों कैफ अपनी गृहनगरी में समय व्यतीत कर रहे हैं। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा था कि,’घाट-घाट का पानी पिया है लेकिन संगम के घाट जैसी बात कहीं नहीं है।’
मोदी लहर में कैफ को मिली हार
गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर फूलपुर से चुनाव लड़ा था। इस सीट से पंडित जवाहरलाल नेहरू भी कई बार सांसद रहे चुके थे। राहुल गांधी के काफी मनाने पर कैफ ने इस सीट से चुनाव लड़ने की हामी भर ली थी। लेकिन उन्हें मोदी लहर में हार का ही सामना करना पड़ा। इसके बाद वे राजनिति से दूर भी हो गए थे।
एक बार फिर चुनावी मौसम है और मोहम्मद कैफ फिर से अपनी गृहनगरी में नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या वे फिर से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अभी ये देखने वाली बात होगी कि अगर कैफ फिर से चुनावी मैदान में उतरते हैं तो इस बार किस पार्टी के टिकट पर वे चुनाव लड़ेंगे।