इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (19 नवंबर) को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। 15 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में 23 दिन में 41 मैच होंगे। पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। नामीबिया और जिम्बाब्वे की मेजबानी में 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच खेले जान वाले टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इनको 4 ग्रुप में बांटा गया है।

16 टीमों के टूर्नामेंट के पहले दिन भारत का मुकाबला अमेरिका से, जिम्बाब्वे का मुकाबला स्कॉटलैंड से और तंजानिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। यह तंजानिया का टूर्नामेंट में पदार्पण होगा, जबकि 2020 में टूर्नामेंट का हिस्सा रहे जापान की वापसी होगी। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-6 के मुकाबले होंगे। इसमें प्रत्येक ग्रुप से तीन-तीन टीमें क्वालीफाई करेंगी। इनको छह-छह के दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। इन तीनों मुकाबलों के रिजर्व डे है। 9 से 14 जनवरी के वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे।

ग्रुप ए- भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी- जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड।
ग्रुप सी- ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका।
ग्रुप डी- तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका।

T20 विश्व कप की इस तारीख से होगी शुरुआत? अहमदाबाद में फाइनल, वानखेड़े में होगा सेमीफाइनल मैच!

कहां-कहां होंगे मैच

हरारे स्पोर्ट्स क्लब (हरारे, जिम्बाब्वे), ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब (हरारे), क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (बुलवायो, जिम्बाब्वे), नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड (विंडहोक, नामीबिया), और एचपी ओवल (विंडहोक)।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

दिनमैचमैदानजगह
15 जनवरीयूएसए बनाम भारतक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
15 जनवरीजिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंडताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे
15 जनवरीतंजानिया बनाम वेस्टइंडीजएचपी ओवलविंडहोक
16 जनवरीपाकिस्तान बनाम इंग्लैंडताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे
16 जनवरीऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंडनामीबिया क्रिकेट ग्राउंडविंडहोक
16 जनवरीअफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीकाएचपी ओवलविंडहोक
17 जनवरीभारत बनाम बांग्लादेशक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
17 जनवरीजापान बनाम श्रीलंकानामीबिया क्रिकेट ग्राउंडविंडहोक
18 जनवरीन्यूज़ीलैंड बनाम यूएसएक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
18 जनवरीइंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वेताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे
18 जनवरीवेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तानएचपी ओवलविंडहोक
19 जनवरीपाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंडताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे
19 जनवरीश्रीलंका बनाम आयरलैंडनामीबिया क्रिकेट ग्राउंडविंडहोक
19 जनवरीसाउथ अफ्रीका बनाम तंजानियाएचपी ओवलविंडहोक
20 जनवरीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
20 जनवरीऑस्ट्रेलिया बनाम जापाननामीबिया क्रिकेट ग्राउंडविंडहोक
21 जनवरीइंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंडताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे
21 जनवरीअफगानिस्तान बनाम तंजानियाएचपी ओवलविंडहोक
22 जनवरीजिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान</td>ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे
22 जनवरीआयरलैंड बनाम जापाननामीबिया क्रिकेट ग्राउंडविंडहोक
22 जनवरीवेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीकाएचपी ओवलविंडहोक
23 जनवरीबांग्लादेश बनाम यूएसएताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लबहरारे
23 जनवरीश्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलियानामीबिया क्रिकेट ग्राउंडविंडहोक
24 जनवरीभारत बनाम न्यूजीलैंडक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
24 जनवरीसुपर सिक्स ए4 बनाम डी4एचपी ओवलविंडहोक
25 जनवरीसुपर सिक्स A1 बनाम D3नामीबिया क्रिकेट ग्राउंडविंडहोक
25 जनवरीसुपर सिक्स डी2 बनाम ए3एचपी ओवलविंडहोक
26 जनवरीसुपर सिक्स बी4 बनाम सी4हरारे स्पोर्ट्स क्लबहरारे
26 जनवरीसुपर सिक्स सी1 बनाम बी2क्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
26 जनवरीसुपर सिक्स डी1 बनाम ए2नामीबिया क्रिकेट ग्राउंडविंडहोक
27 जनवरीसुपर सिक्स सी2 बनाम बी3हरारे स्पोर्ट्स क्लबहरारे
27 जनवरीसुपर सिक्स सी3 बनाम बी1क्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
28 जनवरीसुपर सिक्स, ए1 बनाम डी2हरारे स्पोर्ट्स क्लबहरारे
29 जनवरीसुपर सिक्स डी3 बनाम ए2क्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
30 जनवरीसुपर सिक्स डी1 बनाम ए3हरारे स्पोर्ट्स क्लबहरारे
30 जनवरीसुपर सिक्स बी3 बनाम सी1क्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
31 जनवरीसुपर सिक्स बी2 बनाम सी3हरारे स्पोर्ट्स क्लबहरारे
01 फरवरीसुपर सिक्स बी1 बनाम सी2क्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
03 फरवरीपहला सेमीफाइनलक्वींस स्पोर्ट्स क्लबबुलावायो
04 फरवरीदूसरा सेमीफाइनलहरारे स्पोर्ट्स क्लबहरारे
06 फरवरीफाइनलहरारे स्पोर्ट्स क्लबहरारे