U-19 Asia Cup 2024 Schedule: इमर्जिंग एशिया कप टी20 टूर्नामेंट 2024 के सफल आयोजन के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पुरुषों के अंडर-19 एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 नवंबर से होगी और इसके मुकाबले यूएई में शारजाह और दुबई में कराए जाएंगे।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत पिछली विजेता टीम बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ मुकाबले से होगी। वहीं भारत का पाकिस्तान के साथ इस टूर्नामेंट में भिड़ंत कब होगी इस पर भी सबकी नजर बनी रहेगी और ये मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

इस साल अंडर19 एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, जापान और यूएई शामिल है। इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और सभी ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी। भारत के ग्रुप में यानी ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और जापान को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान, नेपाल और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं।

यह अंडर 19 एशिया कप का 11वां सीजन होगा। ये एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसके जरिए लगातार युवा खिलाड़ियों को पहचान मिली है और इनमें से काफी खिलाड़ियों ने उच्च स्तर पर अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व भी किया है। इस टूर्नामेंट के पिछले तीन सीजन का आयोजन यूएई में ही किया गया है। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है और पिछले 10 सीजन में से भारत ने 8 बार खिताब जीते हैं।

अंडर 19 एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 29 नवंबर, दुबई
श्रीलंका बनाम नेपाल- 29 नवंबर, शारजाह
भारत बनाम पाकिस्तान- 30 नवंबर, दुबई
यूएई बनाम जापान- 30 नवंबर, शारजाह
बांग्लादेश बनाम जापान- 1 दिसंबर, दुबई
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 1 दिसंबर, शारजाह
पाकिस्तान बनाम यूएई- 2 दिसंबर, दुबई
भारत बनाम जापान- 2 दिसंबर, शारजाह
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 3 दिसंबर, दुबई
अफगानिस्तान बनाम नेपाल- 3 दिसंबर, शारजाह
पाकिस्तान बनाम जापान- 4 दिसंबर, दुबई
भारत बनाम यूएई- 3 दिसंबर, शारजाह
सेमीफाइनल 1- 6 दिसंबर, दुबई
सेमीफाइनल 2- 6 दिसंबर, शारजाह
फाइनल- 8 दिसंबर, दुबई