ओपनर समीर मिन्हास और अहमद हुसैन की शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2025 में जीत से शुरुआत की। मिन्हास ने अपनी पारी के दौरान इंडिया अंडर-19 के 14 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने दिन के पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ बनाई थी। वैभव ने 95 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह एशिया कप अंडर-19 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए थे।
समीर मिन्हास ने नाबाद 177 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि, समीर स्ट्राइक रेट और बाउंड्री लगाने के मामले में पीछे रह गए। समीर ने 148 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 177 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 119.59 का रहा। वैभव ने 95 गेंदों पर 9 चौके और 14 छक्कों की मदद से 171 कन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा।
297 रन से जीत पाकिस्तान अंडर-19
पाकिस्तान अंडर-19 ने समीर मिन्हास और अहमद हुसैन की शतकीय पारी की दम पर 3 विकेट पर 345 रन बनाए। दोनों के बीच सिर्फ 234 गेंदों पर 293 रन की साझेदारी हुई। पाकिस्तान ने मलेशिया अंडर-19 टीम को 48 रन पर आउट करके 297 रन से जीत हासिल की।
मलेशिया की टीम की बल्लेबाजी
मलेशिया की टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही। बड़े लक्ष्य के दबाव में टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया और अली रजा ने पारी की दूसरी ही गेंद पर विकेट ले लिया। रजा और उनके साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सय्याम ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि दानियाल अली खान ने दो विकेट लिए। कोई भी मलेशियाई बल्लेबाज डबल फिगर तक नहीं पहुंच पाया। पारी सिर्फ 19.4 ओवर में खत्म हो गई।
ग्रुप ए में शीर्ष पर पाकिस्तान अंडर-19
मलेशिया अंडर-19 के खिलाफ जीत से पाकिस्तान अंडर-19 का नेट रन-रेट में काफी मजबूत हो गया। वह ग्रुप ए में शीर्ष पर है। अब रविवार को पाकिस्तान अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 का सामना होगा। इसी दिन मलेशिया अंडर-19 का सामना यूएई अंडर-19 से होगा।
