Asia Cup Under-19 2025 Points Table, Most Wickets Bowler, Top Batsman: अंडर 19 एशिया कप 2025 की अब चारों सेमिफाइनलिस्ट टीमें पक्की हो चुकी हैं। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान, वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने अंतिम 4 में जगह बना ली है। जबकि यूएई, मलेशिया, नेपाल और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली चार टीमें हैं।

पहले IPL ऑक्शन में नहीं पुकारा गया नाम, अब प्लेइंग 11 से भी बाहर ऑस्ट्रेलियाई; 25.20 करोड़ वाले ग्रीन का नहीं खुला खाता

अभी हालांकि, किसका किससे मुकाबला होगा यह तय होना बाकी है। श्रींलका और बांग्लादेश के बीच बुधवार को मैच की विजेता टीम से पाकिस्तान और हारने वाली टीम से भारतीय टीम सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। क्योंकि ग्रुप ए में भारत ही अब टॉप पर रहेगा और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल में ए1 यान ग्रुप ए की टॉप टीम का मुकाबला बी2 यानी ग्रुप बी की दूसरे नंबर वाली टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल इसी तरह ए2 और बी1 के बीच होगा।

ग्रुप ए की अंक तालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
भारत (Q)3306+4.260
पाकिस्तान (Q)3214+1.847
यूएई3122-1.537
मलेशिया3030-4.694

ग्रुप बी की अंक तालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
श्रीलंका (Q)2204+1.848
बांग्लादेश (Q)2204+1.558
अफगानिस्तान2020-0.137
नेपाल2020-3.401151.15

IND U19 vs MAL U19 Match Highlights: भारत ने मलेशिया को 315 रन से हराया; अभिज्ञान का दोहरा शतक, दीपेश का पंजा

टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेट
अभिज्ञान कुंडू33263263.00151.15
अयान मिस्बाह (यूएई)3324381.0099.18
समीर मिन्हास (पाकिस्तान)33230115.0099.57
वैभव सूर्यवंशी (भारत)3322675.33177.95
अहमद हुसैन (पाकिस्तान)32201100.5093.49

टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट

खिलाड़ीमैचओवरविकेटऔसत5 विकेट
दीपेश देवेंद्रन (भारत)321105.901
मुहम्मद अकरम (मलेशिया)329923.891
सेथमिका सेनेविरत्ने (श्रीलंका)219.589.251
अब्दुल सुभान (पाकिस्तान)217710.430
मोहम्मद सैयाम (पाकिस्तान)322718.290