इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में कई फ्रेंचाइजी में कई युवा खिलाड़ियों का उदय हुआ। टूर्नामेंट में दो नई टीमों के जुड़ने से बहुत से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। इनमें से एक सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक हैं। उमरान मलिक ने अपनी अविश्वसनीय गति से सबका ध्यान आकर्षित किया है। उमरान ने पिछले साल आईपीएल में पदार्पण किया था, लेकिन 22 साल के इस गेंदबाज ने मौजूदा सत्र में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लगातार प्रदर्शन किया है।

उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पहले सभी 5 मैचों में खेले हैं। शुक्रवार यानी 15 अप्रैल को उमरान मलिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने पहले केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को शानदार यॉर्कर पर पवेलियन भेजा फिर शेल्डन जैक्सन का भी विकेट झटका।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने आईपीएल में उमरान के प्रदर्शन के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर विस्तार से बात की। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले इस तेज गेंदबाज को मौका देने की जरूरत है।

राशिद लतीफ ने YouTube पर अपने चैनल पर कहा, ‘आईपीएल के बाद, वे (भारतीय टीम) फिर से अंतरराष्ट्रीय मैचों की तैयारी शुरू कर देंगे। हमारे पास एशिया कप और फिर विश्व कप है। उन्हें (टीम इंडिया) उनमें से किसी एक में उसे आजमाना होगा। ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों पर वह आसानी से एशियाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। फिर चाहे वे श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान या भारतीय खिलाड़ी ही क्यों न हों। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ही उनको थोड़ा बहुत खेल पाएंगे।’

लतीफ ने आगे कहा, ‘बल्लेबाज आजकल 150+ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति का सामना करने के अभ्यस्त नहीं है। यही बात उमरान को दूसरों से आगे ले जाती है।’ लतीफ ने कहा, ‘वह (उमरान मलिक) वहां बहुत उपयोगी गेंदबाज हो सकता है। क्योंकि बल्लेबाजों को आजकल ऐसी तेज गेंदबाजी का सामना करने की आदत नहीं है।’

लतीफ ने कहा, ‘गति के मामले में अब अधिकांश तेज गेंदबाज की रफ्तार में कमी आई है; आप मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस को देखें…। शाहीन अफरीदी गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करते हैं, लेकिन वह 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हैं। हारिस है, लेकिन उसका बाउंसर उतना प्रभावी नहीं है, जितना कि वह अपनी फुलर लेंथ के साथ है।’ लतीफ को उम्मीद है कि भविष्य में सफेद गेंद से उमरान काफी शोहरत हासिल कर सकते हैं।