न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों इन दिनों आला दर्जे की है। गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम ने पूरी दुनिया में अपनी बॉलिंग का लोहा मनवाया है। लेकिन, टेस्ट टीम में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण गेंदबाज उमेश यादव को वनडे और टी20 में वापसी का इंतजार है। टीम में वापसी को लेकर इस गेंदबाज का दर्द छलका है।
उमेश यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कौन सा ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान के बाहर बैठना चाहता है। मैं सीमित ओवरों में वापसी के लिए बेताब हूं। मैं भी तो इंसान हूं और मैं वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और जो भी इसके लिए मुझे करना पड़ेगा मैं उसे करूंगा।
2015 के विश्वकप में उमेश यादव भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने वर्ल्ड कप में 18 विकेट हासिल किए थे। उमेश ने आखिरी बार 2018 में वनडे मैच खेला था। बता दें कि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इसके लिए उमेश यादव तैयारियों में जुटे हैं। उमेश का रणजी में भी प्रदर्शन शानदार रहा है। वह विदर्भ के लिए खेलते नजर आ रहे हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के साथ होने वाली सीरीज में मुझे मौका मिलेगा। अगर प्लेइंग इलेवन में मैं शामिल होता हूं तो बेहतर प्रदर्शन करुंगा। उमेश यादव ने कहा कि कोच शास्त्री ने भी उन्हें बेस्ट बताया था कि वो मुझे नेट में गेंदबाजी करते हुए देखते हैं। कप्तान कोहली और कोच हमारा साथ देते हैं इसलिए ही हमें दुनिया में बेस्ट का टैग मिला है।
