जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया में चल रहे क्वालिफायर टूर्नामेंट में रविवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला और इस उलटफेर का शिकार जिम्बाब्वे हुई है। युगांडा ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से मात दे दी। इस हार के बाद जिम्बाब्वे के अभियान को झटका पहुंचा है। जिम्बाब्वे की यह तीन मैचों में दूसरी हार थी। 22 नवंबर को अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे की टीम मेजबान नामीबिया के खिलाफ भी हार गई थी।
तीन मैच में जिम्बाब्वे की यह दूसरी हार
3 मैचों में 2 हार के साथ जिम्बाब्वे अंक तालिका में 2 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है। वहीं नामीबिया लगातार तीन मैच जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। केन्या ने भी लगातार तीनों मैच जीते हैं और वह 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। युगांडा तीसरे पर और नाइजीरिया चौथे स्थान पर है। तीन मैच में से 2 हार ने जिम्बाब्वे के अभियान को एक बड़ा झटका दिया है।
जिम्बाब्वे ने दिया था 137 का लक्ष्य
युगांडा के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे अधिक 48 रन की पारी खेली थी। 137 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
2 टीमें ही करेंगी टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई
इस हार ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे के क्वालिफिकेशन की राह को मुश्किल कर दिया है। पहले ही मैच में नामीबिया से हार चुकी जिम्बाब्वे को क्वालिफाई करने के लिए सबसे पहले अपने अगले सभी मैच जीतने होंगे, क्योंकि अफ्रीकी रीजन के इस टूर्नामेंट से 7 में से सिर्फ 2 टीमें ही 2024 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।