टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार संयुक्त रूप में वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार युगांडा भी हिस्सा लेने जा रहा है और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए यूगांडा ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। युगांडा को इस बार ग्रुप सी में रखा गया है जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज के अलावा, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान की टीम है। युगांडा ने क्वालीफाइंग राउंड में जिम्बाब्वे को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई थी।
ब्रायन मसाबा होंगे युगांडा के कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा टीम की कप्तानी ब्रायन मसाबा करेंगे जबकि टीम के उप-कप्तान रियाजत अली शाह होंगे। इस टीम में 43 साल के फ्रैंक एनसुबुगा को भी शामिल किया गया है जो इस टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक होंगे। फ्रैंक ने हाल के दिनों में अपने प्रदर्शन के जरिए सुर्खियां बटोरी हैं यही नहीं हाल के दिनों में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अल्पेश रामजानी ने भी अपने प्रर्दशन से खूब प्रभावित किया है और वो भी 15 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं। अल्पेश रामजानी को 2023 आईससीी पुरुष टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकन मिला था और वो इस टूर्नामेंट में अपने बेस्ट प्रदर्शन को जारी रखने के लिए तैयार होंगे।
युगांडा की टीम में रियाजत अली शाह और दिनेश नाकरानी के रूप में दो बेहतरीन आक्रामक खिलाड़ी भी हैं जबकि इस टीम के पास युवा खिलाड़ी जुमा मियाजी भी हैं जिनसे पास अंडर19 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने का अनुभव है। युगांडा की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 3 जून को खेलना है और इस मुकाबले में उसका सामना अफगानिस्तान के साथ होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा की टीम
ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, कॉसमास क्युवुटा, दिनेश नाकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, बिलाल हसुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह (उपकप्तान), जुमा मियाजी , रौनक पटेल।
रिजर्व प्लेयर: इनोसेंट म्वेबेज, रोनाल्ड लुटाया।