UAE Women vs QAT Women: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने महिला टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर 2025 के एक मुकाबले में कतर के खिलाफ अनोखा कदम उठाया और पूरी टीम को रिटायर आउट कर दिया। यूएई ने बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में कतर के खिलाफ अपने मुकाबले में अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पूरी टीम रिटायर आउट हो गई।
सभी बल्लेबाज हुए रिटायर आउट
कतर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश और कप्तान ईशा ओजा की बदौलत शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 192 रन की साझेदारी की और कतर के गेंदबाजों पर दबाव बनाया, लेकिन जब यूएई को लगा कि बारिश की संभावना है, तो उसने अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया।
हर बल्लेबाज पैड पहनकर क्रीज की तरफ दौड़ा
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पारी घोषित करने का नियम लागू नहीं होता, इसलिए हर बल्लेबाज पैड पहनकर क्रीज की ओर दौड़ा और मैदान पर पहुंचने पर रिटायर्ड आउट हो गया। यूएई की ओपनर बल्लेपबाज तीर्था ने 42 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली जबकि ईशा ओजा ने 5 छक्के और 14 चौकों की मदद से 55 गेंदों पर 133 रन की पारी खेली। यूएई ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाए।
ईशा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
कतर को जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 11.1 ओवर में 29 रन रन पर ऑलआउट हो गई और यूएई को 163 रन से जीत मिली। यूएई को लिए मिचेल बोथा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि केटी थॉम्पसन को 2 सफलता मिली। यूएई के लिए शतकीय पारी खेलने वाली ईशा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।