U19 World Cup 2026 Points Table: आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के दूसरे लीग मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर शनिवार को 18 रन से हरा दिया। ये इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत रही और इस जीत के साथ ही भारत ने अगले दौर में यानी सुपर 4 में भी जगह बना ली।

भारत ने सुपर 4 के लिए किया क्वालिफाई

भारत इस टूर्नामेंट में सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी। बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन आखिर में भारतीय जूनियर्स ने अपना जलवा दिखाते हुए बांग्लादेश को धूल चटाने में सफलता हासिल की।

भारत ने अब तक इस सीजन में 2 मैच खेले हैं और इस टीम के चार अंंक हैं साथ ही ये टीम अपने ग्रुप में यानी ग्रुप एक की अंकतालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं अब तक खेले गए 8 लीग मैचों के बाद पाकिस्तान की टीम अपने ग्रुप में यानी ग्रुप बी की अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान ने अब तक एक मैच खेला है और उसमें उसे हार मिली थी।

वैभव टॉप 10 से बाहर, अभिज्ञान नंबर 2, खिलान का जलवा; ये हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप के शीर्ष दस बल्लेबाज-गेंदबाज

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2028 के 8 लीग मैचों के बाद अंकतालिका

ग्रुप ए की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
भारत22042.025
बांग्लादेश1010-0.621
यूएसए1010-3.144
न्यूजीलैंड

ग्रुप बी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
इंग्लैंड11020.74
स्कॉटलैंड10010
जिम्बाब्वे10010
पाकिस्तान1010-0.74

ग्रुप सी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
श्रीलंका11024.06
ऑस्ट्रेलिया11021.275
आयरलैंड1010-1.275
जापान1010-4.06

ग्रुप डी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकनेट रन रेट
वेस्टइंडीज11023.465
अफगानिस्तान11020.56
साउथ अफ्रीका1010-0.56
तन्जानिया1010-3.465