U19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में इंडिया अंडर 19 टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज सौम्य पांडे रहे। सौम्य पांडे ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी अच्छी गेंदबाजी की और फाइनल मैच में भी उनकी गेंदबाजी शानदार रही। हालांकि ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिल पाया, लेकिन ओवरऑल वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने। सौम्य पांडे ने 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट चटकाया।

सौम्य पांडे ने 7 मैच में लिए 18 विकेट

अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत की तरफ से गेंदबाजी में सौम्य पांडे का प्रदर्शन निरंतर रहा और इसी के दम पर उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट अपनी टीम के लिए लेने का कमाल किया। 19 साल के सौम्य पांडे ने इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले और इनकी 7 पारियों में उन्होंने 18 विकेट लिए। हालांकि ओवरऑल वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।

सौम्य पांडे ने इस टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में बेस्ट गेंदबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी और 10 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे जबकि इसमें उन्होंने 2 ओवर मेडन ओवर भी फेंके। इस टूर्नामेंट में सौम्य का औसत 10.27 का रहा जबकि इकॉनामी रेट 2.68 का रहा। उन्होंने 7 मैचों में 3 बार 4 विकेट लेने का कमाल किया और कुल 68.5 ओवर फेंके और इस दौरान उन्होंने 6 ओवर मेडन भी फेंके जबकि 7 मैचों में उन्होंने कुल 185 रन दिए।

अंडर-19 विश्व कप 2024 में सौम्य पांडे का प्रदर्शन

9.5-1-24-4 बनाम बांग्लादेश
9-0-21-3 बनाम आयरलैंड
10-2-13-1 बनाम यूएसए
10-2-19-4 बनाम न्यूजीलैंड
10-1-29-4 बनाम नेपाल
सेमीफाइनल में 10-0-38-1
फाइनल में 10-0-41-1

सौम्य ने तोड़ा रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड

सौम्य पांडे ने इस अंडर19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 18 विकेट लेकर रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने साल 2020 में कुल 17 विकेट लिए थे।