हागले ओवल में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 203 रनों से रौंद दिया। पाक के खिलाफ भारत की तरफ से शुभमान गिल ने मैच जिताऊ नाबाद शतक जमाया। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। क्राइस्टचर्च में मंगलवार को टीम इंडिया ने शुभमान के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 272/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवरों में 69 रनों पर ढेर हो गई। जोरदार फॉर्म में चल रहे पंजाब के इस बल्लेबाज ने 94 गेंदों में अविजित 102 रन बनाए, जिसमें उनके 7 चौके शामिल रहे। शुभमान ने अपनी पारी के दौरान टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी की। वह न सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करते रहे, बल्कि बड़े शॉट भी खेले। भारत-पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें, तो शुभमान गिल ने अबतक की सबसे बड़ी पारी खेली है। इन दोनों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में यह पहला शतक है। शुभमान गिल ने शतक जमाकर सलमान बट को पीछे छोड़ा। इससे पहले बट ने 2002 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ नाबाद 85 रनों की पारी खेली थी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक की बात करें, तो शुभमान ने भारत की ओर से तीसरी फास्टेस्ट सेंचुरी लगाई है। इससे पहले साल 2008 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 73 गेंदों पर और 2016 में ऋषभ पंत ने नामिबिया के खिलाफ 82 गेंदों पर शतक जमाया था। शुभमान गिल ने ये कारनामा 93 गेंदों पर किया है। शुभमान ने इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से पहला शतक है। साथ ही उन्होंने यूथ वनडे (अंडर-19) में अपना चौथा शतक जमाया। मौजूदा वर्ल्ड कप की 5 पारियों में शुभमान 170.50 की औसत से 341 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक एक शतक के अलावा 3 अर्धशतक जमाए हैं।