शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेले गए अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम ने जिंबाब्वे को हराकर अपने घरेलू मैदान पर पहली जी दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 40.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर मैच जीता।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाव्बे की टीम को इवेश के रूप में 26 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इवेश उस समय आठ रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद स्कोर में बगैर कोई इजाफा किए बी स्ले भी जिया उर रहमान की गेंद पर एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने खाता भी नहीं खोला। एस स्नेडर भी टीम के 46 रन के स्कोर पर जिया उर रहमान के शिकार बने।
स्नेडर ने 33 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाए। आर मुर्रे और डब्लू माशिंगे ने इसके बाद जिंबाब्वे को संभाला और टीम के लिए 81 रन की साझेदारी की। जिंबाब्वे ने 122 के स्कोर पर मुर्रे के रुप में चौथा विकेट गंवाया। मुर्रे ने 62 गेंदों में चार चौके की मदद से 47 रन बनाए। मुर्रे के बाद डब्लू माशिंगे ने 37 रन का योगदान दिया।
जवाब में अफगानिस्तान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 के स्कोर पर उसने अपने सलामी बल्लेबाज नवीद का विकेट गंवाया। नवीद ने सिर्फ आठ रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद तारीक ने 73 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 और राशिद खान ने 36 गेंदों में दस चौके की मदद से 45 रन का योगदान कर टीम को पांच विकेट से आसाना जीत दिलाई।
अफगानिस्तान-जिम्बावे टीम के बीच खेले गए पहले एक दिवसीय मैच को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले अफगानी छात्र भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे। अफगानी छात्रों ने अपने देश का झंडा लहराकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।