प्रो कबड्डी सीजन-6 में बुधवार (10 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेल जाने हैं। पहला मुकाबला यू मुंबा-जयपुर पिंक पैंथर्स और दूसरा मैच तमिल थलाइवाज-बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाना है। जोन-ए में इस वक्त मुंबई 1 मैच हारकर संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर है। वहीं जयपुर अपना पहला मैच खेल रहा है। वहीं ग्रुप-बी में अंकतालिका पर नजर डालें, तो तमिल टीम 3 मे से 1 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं बेंगलुरु अपना पहला मुकाबला खेल रही है।
बता दें कि इस सीजन जोन-ए में गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, जयपुर, पुणे और मुंबई को शामिल किया गया है, वहीं जोन-बी में बंगाल, बेंगलुरु, पटना, थलाइवाज, टाइटंस और यूपी को शामिल किया गया है।
Pro Kabaddi 2018 Score, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Score Updates
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।

